News Room Post

Chidambaram Praises Modi Govt: कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम भी मोदी सरकार की कर रहे तारीफ, बोले- योजनाओं को अच्छी तरह लागू करती है

कोलकाता। पीएम नरेंद्र मोदी के कामकाज की देश-विदेश में तो सराहना होती ही है और भारत को पहचान दिलाने में उनकी सरकार के फैसलों की तारीफ की जाती है, लेकिन अब विपक्ष के नेता भी मोदी सरकार के तौर-तरीकों की प्रशंसा करते दिख रहे हैं। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार की सराहना की है। कोलकाता में एक कार्यक्रम में चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार की खासियत ये है कि अगर योजनाओं को वो अच्छे तरीके से लागू करती है। चिदंबरम ने कहा कि मोदी सरकार कार्यान्वयन अच्छे तरीके से करती है। उन्होंने ये भी कहा कि इस सरकार से मैं नाखुश क्यों रहूं। चिदंबरम ने ये भी हालांकि कहा कि कई मुद्दों पर उनके मतभेद भी हैं। उन्होंने देश को 5 ट्रिलियन डॉलर की अर्थव्यवस्था बनाने के मोदी सरकार के एलान का जिक्र किया। चिदंबरम ने कहा कि पहले कहा जा रहा था कि 2023-24 में भारत को 5 ट्रिलियन डॉलर वाली अर्थव्यवस्था बना देंगे, लेकिन अब इसके लिए और दो साल की बात कही जा रही है। चिदंबरम से पहले उनके बेटे और कांग्रेस सांसद कार्ति चिदंबरम ने भी कहा था कि मोदी सरकार को हराने वाला कोई नहीं है। राहुल गांधी भी नहीं।

चिदंबरम ने इस कार्यक्रम में क्षेत्रीय दलों को आगाह भी किया। कांग्रेस नेता ने कहा कि अगर मोदी सरकार एक बार फिर लोकसभा चुनाव जीतती है, तो इसका सबसे ज्यादा असर क्षेत्रीय पार्टियों पर होगा। उन्होंने कहा कि कई क्षेत्रीय दलों के लिए अस्तित्व का संकट पैदा होगा और विपक्ष के खत्म होने से पीएम मोदी को फायदा होगा और वो लगातार जीत हासिल करते रहेंगे। साल 2019 में भी पी. चिदंबरम ने मोदी सरकार के कई काम की तारीफ की थी। चिदंबरम ने तब कहा था कि पिछली कांग्रेस सरकार की तुलना में मोदी सरकार ने एक दिन में ज्यादा लंबाई तक नेशनल हाइवे बनाया है। उन्होंने इसे अच्छी योजना भी बताया था।

इसके अलावा तब चिदंबरम ने बीजेपी की मोदी सरकार की तरफ से जनधन खाता योजना लाने की भी तारीफ की थी। कांग्रेस के वरिष्ठ नेता ने कहा था कि यूपीए सरकार में जीरो बैलेंस और नो फ्रिल खाते खोलने की शुरुआत हुई थी। हमने 35 करोड़ खाते खोले और बीजेपी सरकार ने बैंकों में और 35 करोड़ लोगों के खाते खोले हैं। आधार योजना और गंगा की सफाई के मसलों पर भी 2019 में चिदंबरम ने मोदी सरकार की तारीफ की थी। उन्होंने कहा था कि गंगा की सफाई के मसले पर भी मोदी सरकार अच्छा काम कर रही है। जबकि, हमने 5 बार गंगा को साफ करने की कोशिश की और इसमें फेल रहे।

Exit mobile version