News Room Post

UP : सोमनाथ भारती पर स्याही फेंकने वाले को कांग्रेस विधायक ने इनाम देकर किया सम्मानित

Rakesh Singh HYV

नई दिल्ली। सोमवार को उत्तर प्रदेश के रायबरेली पहुंचे आम आदमी पार्टी के विधायक सोमनाथ भारती पर स्‍याही फेंके जाने के मामले में अब कांग्रेस के एक विधायक ने भी दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी है। बता दें कि रायबरेली के कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने इस मामले स्याही फेंकने वाले शख्स की तारीफ की और उसे इनाम देकर सम्मानित भी किया। गौरतलब है कि राकेश सिंह ने भारती पर स्‍याही फेंकने वाले हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह को 51 हजार रुपये देकर सम्‍मानित किया है। बता दें कि सोमवार को आप विधायक सोमनाथ भारती अपने यूपी दौरे के दौरान रायबरेली जिले में पहुंचे थे। जहां उनपर हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता ने काली स्याही फेंकी थी। इसको लेकर काफी हंगामा मचा और कार्यकर्ता को पुलिस जीप में बैठा कर ले गई थी। वहीं इस घटना के बाद मंगलवार को हरचंदपुर विधानसभा के कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने हिंयुवा के कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह को सम्‍मानित किया।

कार्यकर्ता को सम्मानित करने के दौरान कांग्रेस विधायक राकेश सिंह ने कहा कि काली स्याही फेंक कर जितेंद्र सिंह ने यह बताने की कोशिश की है कि उत्तर प्रदेश में आकर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग करना बेहद गलत है। कार्यकर्ता ने आप विधायक को जैसा को तैसा जवाब दिया। उसने ऐसा कर रायबरेली का मान बढ़ाया है।

गौर करने वाली बात ये भी है कि कांग्रेस विधायक राकेश सिंह के भाई दिनेश सिंह भारतीय जनता पार्टी से एमएलसी हैं। वहीं राकेश सिंह ने सीएम योगी की तारीफ की। उन्होंने कहा कि योगी की छवि साफ-सुथरी और ईमानदार है। लोग उन्‍हें भगवान की तरह पूजते हैं। ऐसे में आम आदमी पार्टी के नेता नेतागिरी करने के चक्कर में उनकी छवि खराब करने की कोशिश कर रहे हैं। मैं इसका कड़े शब्‍दों में विरोध करता हूं।

वहीं हिंदू युवा वाहिनी के कार्यकर्ता जितेंद्र सिंह ने स्याही फेंकने को लेकर कहा कि आप विधायक ने मुख्‍यमंत्री के खिलाफ अभद्र भाषा का प्रयोग किया था। जिसे मैं बर्दाश्त नहीं कर सका। आगे भी नहीं करुंगा। इसलिए मैंने उन पर काली स्‍याही फेंक अपना विरोध जताया।

Exit mobile version