News Room Post

Mallikarjun Kharge: बजरंग दल पर कमेंट कर बुरे फंसे कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, पंजाब कोर्ट ने किया तलब

mallikarjun kharge 34

नई दिल्ली। कांग्रेस के अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे (Congress chief Mallikarjun Kharge) एक बार फिर मुश्किलों में घिरते हुए दिखाई दे रहे हैं। बजरंग दल पर टिप्पणी करना खड़गे को महंगा पड़ता दिखाई दे रहा है। दरअसल हिंदू सुरक्षा परिषद बजरंग दल के संस्थापक हितेश भारद्वाज ने कांग्रेस के खिलाफ पंजाब की संगरूर कोर्ट में याचिका दायर की थी। हितेश भारद्वाज ने खड़गे पर 100 करोड़ की मानहानि का मुकदमा किया है। जिसके बाद संगरूर कोर्ट ने कांग्रेस अध्यक्ष को अब समन भेजा है और 10 जुलाई को हाजिर होने का आदेश भी दिया है।

गौरतलब है कि कर्नाटक में चुनावी घोषणा पत्र में कांग्रेस ने बजरंग दल को बैन करने का वादा किया था। इसके साथ ही कांग्रेस चीफ ने मैनिफेस्टो जारी करते हुए बजरंग दल की तुलना आतंकी संगठन ISIS से की थी। इसके बाद कर्नाटक चुनाव में बजरंग दल को बैन करने का मुद्दा गर्माता गया। पीएम नरेंद्र मोदी ने चुनावी रैली में बजरंग दल को प्रतिबंध लगाने पर कांग्रेस पर जमकर हमला बोला। भाजपा ने बजरंग दल को बजरंगबली से जोड़कर कांग्रेस को घेरा। दोनों दलों के बीच बजरंगबली को लेकर जुबानी जंग भी देखने को मिली।

हालांकि कर्नाटक चुनाव में बजरंगबली का मुद्दा भाजपा के लिए ज्यादा असरदार साबित नहीं हुआ। कर्नाटक विधानसभा चुनाव में कांग्रेस पार्टी को स्पष्ट बहुमत मिला और भाजपा को सत्ता से बाहर का रास्ता दिखाया। कर्नाटक में कांग्रेस को 136 सीटों पर जीत मिली। वहीं भारतीय जनता पार्टी को 65 सीटों से संतुष्ट करना पड़ा। इसके अलावा जेडीएस 19 और अन्य के खाते में सिर्फ 3 सीटें आई। वहीं कर्नाटक में जबरदस्त कामयाबी मिलने के बाद कांग्रेस में मुख्यमंत्री के नाम को लेकर अभी तक पेंच फंसा हुआ है। कर्नाटक की कमान पूर्व सीएम सिद्धारमैया या फिर कर्नाटक कांग्रेस के अध्यक्ष डीके शिवकुमार की दी जाएगी। इसको लेकर पार्टी 2 खेमे में बंटते हुए नजर आ रही है।

Exit mobile version