News Room Post

राजस्थान में सामने आये कोरोनावायरस के 3 नए केस, कुल संख्या हुई 46

Coronavirus

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोनावायरस के तीन नए मामले सामने आए, जिससे प्रदेश में महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 46 हो गई। नए पॉजिटिव मामले जोधपुर के हैं।

अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि इनमें से दो साथ में रहते हैं। यूके से जोधपुर दोनों ने साथ में यात्रा की। उनमें से एक को पहले ही गुरुवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था।

शुक्रवार की सुबह भीलवाड़ा से दो नए मामलों की पुष्टि हुई है। दोनों कोरोना से मरे एक व्यक्ति के करीबी रिश्तेदार हैं जिनकी जांच रिपोर्ट को पॉजिटिव पाया गया था और गुरुवार की शाम को उनकी मृत्यु हो गई।

गौरतलब है कि कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, देशभर में अब इस महामारी से करीब 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस वायरस का हालिया शिकार कर्नाटक के तुमकुर जिले के  60 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।

वहीं देशभर में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 860 तक पहुंच गया है।

Exit mobile version