newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

राजस्थान में सामने आये कोरोनावायरस के 3 नए केस, कुल संख्या हुई 46

राजस्थान में शुक्रवार को कोरोनावायरस के तीन नए मामले सामने आए, जिससे प्रदेश में महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 46 हो गई

जयपुर। राजस्थान में शुक्रवार को कोरोनावायरस के तीन नए मामले सामने आए, जिससे प्रदेश में महामारी से संक्रमित लोगों की कुल संख्या 46 हो गई। नए पॉजिटिव मामले जोधपुर के हैं।

Coronavirus

अतिरिक्त मुख्य सचिव रोहित कुमार सिंह ने कहा कि इनमें से दो साथ में रहते हैं। यूके से जोधपुर दोनों ने साथ में यात्रा की। उनमें से एक को पहले ही गुरुवार को आई रिपोर्ट में पॉजिटिव पाया गया था।

coronavirus

शुक्रवार की सुबह भीलवाड़ा से दो नए मामलों की पुष्टि हुई है। दोनों कोरोना से मरे एक व्यक्ति के करीबी रिश्तेदार हैं जिनकी जांच रिपोर्ट को पॉजिटिव पाया गया था और गुरुवार की शाम को उनकी मृत्यु हो गई।

Corona Virus

गौरतलब है कि कोरोनावायरस से संक्रमित लोगों की मौतों का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है, देशभर में अब इस महामारी से करीब 18 लोगों की मौत की पुष्टि हो चुकी है। इस वायरस का हालिया शिकार कर्नाटक के तुमकुर जिले के  60 वर्षीय व्यक्ति ने शुक्रवार को दम तोड़ दिया। इसके साथ ही कर्नाटक में कोविड-19 के कारण मरने वालों की संख्या तीन हो गई है।

वहीं देशभर में इस वायरस से मरने वालों का आंकड़ा 860 तक पहुंच गया है।