News Room Post

दिल्ली विधानसभा चुनाव : प्रधानमंंत्री मोदी ने दिल्ली के युवाओं से की ये खास अपील

Narendra Modi

नई दिल्ली। दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों पर मतदान जारी है। मतदान शनिवार सुबह 8 बजे से शुरू हुआ। आम आदमी पार्टी, भाजपा और कांग्रेस चुनावी मैदान में शीर्ष तीन दावेदार हैं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दिल्ली के लोगों से मतदान करने की अपील की है। पीएम मोदी ने कहा कि लोग वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।

पीएम मोदी ने ट्वीट किया, “दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए आज मतदान का दिन है। सभी मतदाताओं से मेरी अपील है कि वे अधिक से अधिक संख्या में लोकतंत्र के इस महोत्सव में भाग लें और वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाएं।”

दिल्ली को स्वच्छ हवा, स्वच्छ पीने का पानी और हर गरीब को अपना घर देकर इसे विश्व की सबसे अच्छी राजधानी सिर्फ एक दूरदर्शी सोच व मजबूत इरादों वाली सरकार ही बना सकती है। मैं दिल्ली की जनता से अपील करता हूं कि झूठ और वोटबैंक की राजनीति से दिल्ली को मुक्त करने के लिए मतदान अवश्य करें।

केंद्रीय मंत्री पीयूष गोयल ने अपने ट्वीट में लिखा, दिल्ली में आज होने जा रहे चुनावों में एक ईमानदार, पारदर्शी, भ्रष्टाचार मुक्त, और जनहित को समर्पित सरकार चुनने के लिए वोट करें।वोट देना आपका अधिकार है, आपका एक वोट देश के लोकतंत्र को और अधिक मजबूत करेगा। स्वयं वोट दें व अपने मित्रों तथा संबंधियों को भी वोट देने को प्रेरित करें।

वहीं पूर्वी दिल्ली से सांसद गौतम गंभीर ने अपने ट्वीट में लिखा, मतदान केवल हमारा अधिकार ही नहीं है यह हमारी शक्ति है। मैं हर दिल्लीवासी और विशेष रूप से युवाओं और पहली बार मतदाताओं से अपील करता हूं कि वे अपने मतदान के अधिकार का उपयोग करें और लोकतंत्र के सबसे बड़े त्योहार में भाग लें।

Exit mobile version