News Room Post

Delhi Liquor Policy: शराब घोटाले के बीच केजरीवाल सरकार का फैसला, 6 महीने के लिए पुरानी आबकारी नीति एक्सटेंड करने का लिया निर्णय

Delhi Liquor Policy: शराब घोटाले में घिरी केजरीवाल ने अगले 6 माह के लिए पुरानी आबकारी नीति को एक्सटेंड करने का फैसला लिया है। यानी कि सितंबर महीने तक पुरानी एक्साइज पॉलिसी जारी रहेगी। इसके साथ ही राजधानी में अगले 6 महीने के दौरान 5 दिन ड्राई डे रहेंगे।

नई दिल्ली। बीते कई दिनों से राजधानी दिल्ली में शराब घोटाले को लेकर भारी हंगामा देखने को मिला। इसके साथ ही शराब घोटाले को लेकर खूब सियासत भी देखने को मिल रही है। इस मामले को लेकर आम आदमी पार्टी विपक्ष के निशाने पर है। शराब घोटाले को लेकर दिल्ली की केजरीवाल सरकार मुश्किलों में घिरी हुई है। जहां भाजपा और आप सामने है और सीएम केजरीवाल से इस्तीफे की मांग कर रही है। बता दें कि शराब घोटाले मामले में सीएम केजरीवाल के खासमखास मनीष सिसोदिया इस वक्त तिहाड़ जेल में कैद है। इसी बीच अब दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल आबकारी नीति को लेकर बैकफुट पर आती दिखाई दे रही है। दरअसल आप सरकार ने शराब नीति को लेकर बड़ा निर्णय लिया है।

शराब घोटाले में घिरी केजरीवाल ने अगले 6 माह के लिए पुरानी आबकारी नीति को एक्सटेंड करने का फैसला लिया है। यानी कि सितंबर महीने तक पुरानी एक्साइज पॉलिसी जारी रहेगी। इसके साथ ही राजधानी में अगले 6 महीने के दौरान 5 दिन ड्राई डे रहेंगे। महावीर जयंती, गुड फ्राइडे, बुद्ध पूर्णिमा, ईद-उल-फितर और ईद-उल-जुहा के दिन शराब की दुकानें पूरी तरह से बंद रहेगी। इसके अलावा सीएम केजरीवाल ने आबकारी डिपार्टमेंट के अफसरों के नई एक्साइज पॉलिसी पर तेजी काम करने को भी कहा है।

ज्ञात हो कि शराब घोटाले में प्रवर्तन निदेशालय ने पूर्व डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। इससे पूर्व सीबीआई ने सिसोदिया को कई घंटों की पूछताछ के बाद गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सिसोदिया ने देश की सर्वोच्च अदालत के पास जमानत याचिका दाखिल की थी। लेकिन सुप्रीम कोर्ट ने उन्हें हिदायत देते हुए हाईकोर्ट जाने के लिए कहा था। फिर मनीष सिसोदिया ने राउज एवेन्यू कोर्ट में जमानत याचिका दाखिल की। मगर उन्हें वहां से भी झटका लगा।

Exit mobile version