News Room Post

Sharad Pawar: NCP कार्यकर्ताओं की मांग, शरद पवार को मिले संप्रग पद की जिम्मेदारी, सोनिया के बारे में कह दी ऐसी बात 

congress sonia gandhi

नई दिल्ली। अब अगर आप कांग्रेस की दुर्गति से वाकिफ हैं, तो जाहिर है कि आप संप्रग यानी की संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन के सूरतेहाल से भी वाकिफ होंगे। संप्रग के बारे में तो आप बस इतना ही समझ लीजिए कि कांग्रेस की कर्ताधर्ता सोनिया गांधी के हाथों वर्तमान में इसकी कमान है, तो ऐसी स्थिति में आप इसकी दुर्गति का अंदाजा सहज ही लगा सकते हैं। जाहिर है कि जब कांग्रेस की ऐसी हालत है, तो उसका दामन थामने वाले दलों की क्या स्थिति होगी। वहीं, जिस तरह से समय-समय पर कांग्रेस के कर्ताधर्ता को बदलने की मांग की जाती है, ठीक उसी तरह से संप्रग के कर्ताधर्ता को बदलने की भी मांग समय-समय पर की जाती है। वर्तमान में सोनिया गांधी के हाथों इसकी कमान है, लेकिन समय-समय पर सोनिया को उक्त पद से विमुक्त कर शरद पवार को यह पद सौंपे जाने की मांग की जाती है। अब इसी बीच एक बार फिर से शरद पवार को संप्रग पद सौंपे की जाने की मांग उठी है।

बता दें कि अभी हाल ही में एनसीपी युवा मोर्चा ने एक प्रस्ताव पेश किया है, जिमसें शरद पवार को उक्त पद सौंपे जाने की मांग उठी है, लेकिन शरद पवार ने पद की जिम्मेदारी ग्रहण करने के प्रति अपनी अनिच्छा जाहिर की है। उन्होंने कहा कि वे इस पद को ग्रहण करने के प्रति उत्सुक नहीं हैं। लेकिन अगर कार्यकर्ता चाहते हैं तो मैं इस पद को ग्रहण करने पर विचार करूंगा। बता दें कि उक्त बातें उन्होंने कोल्हापुर में एक जनसभा को संबोधित करने के दौरान कही थी। जिसमें उन्होंने मुख्तलिफ मसलों का जिक्र भी किया था। ध्यान रहे कि इससे पहले भी संप्रग पद की जिम्मेदारी शरद पवार को सौंपे की जाने की मांग उठी है, लेकिन हर बार उन्होंने इस पद को लेने के प्रति अपनी अनिच्छा ही जाहिर की है।

इसके अलावा एनसीपी युवा मोर्चा के अध्यक्ष धीरज कुमार ने कहा कि वर्तमान में लाए गए प्रस्ताव में यह प्रावधान किया गया है कि शरद पवार को क्षेत्रिय दलों की जिम्मेदारी सौंपी जानी चाहिए। धीरज ने आगे कहा कि हम सोनिया गांधी का विरोध नहीं कर रहे हैं, लेकिन वर्तमान में संप्रग की मौजूदा स्थिति को ध्यान में रखते हुए शरद पवार की आवश्यकता ज्यादा महसूस होती है। बहरहाल, फिलहाल तो संप्रग पद की जिम्मेदारी सोनिया गांधी के कांधों पर है, लेकिन आगे चलकर यह जिम्मेदारी किसको सौंपी जाती है। इस पर सभी की निगाहें टिकी रहेंगी।

Exit mobile version