News Room Post

चुनाव आयोग ने दिया कमलनाथ के खिलाफ FIR दर्ज करने का आदेश, चुनाव में पैसे के गलत इस्तेमाल का आरोप

Kamalnath Government

नई दिल्ली। कांग्रेस के दिग्गज नेता और मध्य प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री कमलनाथ की मुश्किलें बढ़ गई हैं। बता दें कि चुनाव आयोग ने कमलनाथ के ऊपर FIR दर्ज करने का आदेश दिया है। उनपर आरोप है कि कमलनाथ ने 2019 में हुए लोकसभा चुनाव में पैसे का गलत इस्तेमाल किया था। बता दें कि इससे पहले भी चुनाव आयोग कमलनाथ को लेकर कार्रवाई कर चुका है। गौरतलब है कि मध्य प्रदेश में हुए विधानसभा उपचुनाव के दौरान भी चुनाव आयोग ने कार्रवाई करते हुए उनका नाम कांग्रेस के स्टार प्रचारकों से हटा दिया था। यह कार्रवाई आयोग ने आदर्श आचार संहिता के बार-बार उल्लंघन पर की थी। वहीं उपचुनाव के दौरान बीजेपी नेता इमरती देवी पर कमलनाथ द्वारा दिए विवादित बयान को लेकर भी ये सुर्खियों में आए थे। इसको लेकर जब कमलनाथ से जवाब मांगा गया तो उन्होंने कहा था कि उनके बयान का गलत मतलब निकाला गया। इस बयान को लेकर चुनाव आयोग ने कमलनाथ को नसीहत भी दी थी।

आपको बता दें कि पिछले साल हुए लोकसभा का चुनाव कमलनाथ ने नहीं लड़ा था। चुनाव के समय वो मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री थे। इसलिए उनकी जगह उनके बेटे नकुलनाथ ने छिंदवाड़ा से किस्मत आजमाई थी। नकुलनाथ ने इस सीट पर 37,536 वोटों के मामूली अंतर से जीत हासिल की थी। कमलनाथ छिंदवाड़ा सीट से आठ बार सांसद रहे हैं और एक बार उनकी पत्नी इस सीट से चुनाव जीती हैं।

फिलहाल आपको बता दें कि कमलनाथ पर चुनाव आयोग के इस नए आदेश के बाद से कांग्रेस की भी किरकिरी होनी तय है। कमलनाथ कांग्रेस के बड़े चेहरों में गिने जाते हैं, ऐसे में पैसे के गलत इस्तेमाल को लेकर उनका नाम सामने आने पर अब पार्टी को इसे डिफेंड करना मुश्किल होगा।

Exit mobile version