News Room Post

Tikait Slammed: अग्निपथ योजना के खिलाफ किसान नेताओं के आंदोलन की बात कहकर घिरे राकेश टिकैत, यूजर्स ने ऐसे लगाई फटकार

skm meeting

करनाल। किसान नेता राकेश टिकैत एक बार फिर फटकारे गए हैं। इस बार उन्हें फिर सोशल मीडिया यूजर्स का निशाना बनना पड़ा। इसकी वजह एक ट्वीट रहा। इस ट्वीट में राकेश टिकैत ने संयुक्त किसान मोर्चा SKM के नेताओं के साथ बैठक की फोटो लगाई थी। साथ ही लिखा था कि संयुक्त किसान मोर्चा का 24 जून को अग्निपथ योजना के खिलाफ देशभर में जिला-तहसील मुख्यालयों पर विरोध प्रदर्शन। आगे उन्होंने लिखा कि एसकेएम कॉर्डिनेशन कमेटी का करनाल में फैसला। युवा-नागरिक संगठनों-पार्टियों से जुटने की अपील। भाकियू 30 के प्रदर्शन के बजाय 24 के फैसले में ही शामिल। राकेश टिकैत का यही ट्वीट सोशल मीडिया के यूजर्स के गले नहीं उतरा और वे उन्हें फटकारने लगे।

दरअसल, टिकैत पिछले कई दिन से सेना में जवानों की भर्ती के लिए आई नई अग्निपथ योजना के खिलाफ बयान दे रहे थे। किसान आंदोलन के दौर से ही टिकैत अपने बयान और कदमों की वजह से निशाने पर रहे हैं। उन्होंने किसान आंदोलन के दौरान सरकार और पीएम नरेंद्र मोदी को लेकर कटाक्ष भरे बयान दिए थे। इसके और एक साल से ज्यादा समय तक किसान आंदोलन के कारण दिल्ली और आसपास के लोगों को हुई दिक्कत से लोग उनसे पहले से ही खफा हैं। ऐसे ही नाराज लोग अग्निपथ योजना में किसान नेताओं की दखलंदाजी के खिलाफ टिकैत के ट्वीट पर अपनी राय रखने सामने आ गए।

टिकैत के खिलाफ पिछले दिनों कर्नाटक के बेंगलुरु में भी लोगों का गुस्सा दिखा था। वहां टिकैत एक मीटिंग में गए थे। जहां लोगों ने भारत माता की जय का नारा लगाते हुए राकेश टिकैत पर स्याही फेंकी थी और उन्हें मेज पर रखे एक टीवी चैनल के माइक से मारा भी था। टिकैत ने उस हमले का आरोप भी बीजेपी पर मढ़ा था। खैर, इस बार अग्निपथ योजना के खिलाफ जाकर एक बार उन्होंने फिर लोगों की नाराजगी मोल ली है। लोगों ने उनके एलान पर किस तरह अपनी प्रतिक्रिया दी, ये आप नीचे पढ़ सकते हैं…

Exit mobile version