News Room Post

Loksabha Elections 2024: कहां से चुनावी मैदान में उतरेंगे PM मोदी, अमित शाह? 4 घंटे की बैठक में करीब 100 नामों पर बनी सहमित, आज आ सकती है लिस्ट

Loksabha Elections 2024: बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात, असम, झारखंड, तमिलनाडु, ओडिशा, मणिपुर, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी,अण्डमान और निकोबार की सीटों पर चर्चा की। चुनाव समिति की बैठक से पहले त्रिपुरा का प्रस्ताव भी चर्चा के लिए रखा गया था, लेकिन पूर्वोत्तर राज्य की सीटों पर कोई चर्चा नहीं हुई।  इस तरह 14 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों पर विचार-विमर्श किया गया है।

नई दिल्ली। लोकसभा चुनाव की तारीखों का ऐलान इसी महीने हो सकता है. इस बीच सभी पार्टियों ने अपने पत्ते खोलने शुरू कर दिए हैं. बीजेपी शुक्रवार (1 मार्च) दोपहर तक अपने उम्मीदवारों की पहली सूची जारी कर सकती है। सूची में 100 से अधिक नाम शामिल हो सकते हैं। सत्ताधारी पार्टी की ओर से पहली सूची में बीजेपी के दिग्गजों को टिकट दिया जा सकता है। इसमें प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से लेकर रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह तक का नाम शामिल हो सकता है। दरअसल, बीजेपी की केंद्रीय चुनाव समिति ने चार घंटे तक बैठक की है, जिसके बाद कुछ प्रमुख सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का चयन किया गया है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति की बैठक हुई। यह बैठक रात करीब 10:50 बजे शुरू हुई और 3 बजे के बाद ख़त्म हुई। इन चार घंटों में किस राज्य की लोकसभा सीटों पर चर्चा हुई।

बीजेपी केंद्रीय चुनाव समिति ने उत्तर प्रदेश, तेलंगाना, पश्चिम बंगाल, छत्तीसगढ़, राजस्थान, मध्य प्रदेश, गोवा, उत्तराखंड, गुजरात, असम, झारखंड, तमिलनाडु, ओडिशा, मणिपुर, दिल्ली, जम्मू-कश्मीर, पुडुचेरी,अण्डमान और निकोबार की सीटों पर चर्चा की। चुनाव समिति की बैठक से पहले त्रिपुरा का प्रस्ताव भी चर्चा के लिए रखा गया था, लेकिन पूर्वोत्तर राज्य की सीटों पर कोई चर्चा नहीं हुई।  इस तरह 14 राज्यों और 4 केंद्र शासित प्रदेशों की लोकसभा सीटों पर विचार-विमर्श किया गया है।

पहली लिस्ट में किसे मिल सकता है टिकट?

बीजेपी की ओर से जारी होने वाली पहली सूची में पार्टी के दिग्गज नेता शामिल हो सकते हैं. इनमें से अधिकतर केंद्रीय मंत्रियों के नाम हो सकते हैं. पहली सूची में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी एक बार फिर वाराणसी सीट से चुनावी मैदान में दिख सकते हैं।  लखनऊ से राजनाथ सिंह, गांधीनगर से अमित शाह, अमेठी से स्मृति ईरानी, संबलपुर से धर्मेंद्र प्रधान, ग्वालियर से ज्योतिरादित्य सिंधिया, विदिशा से शिवराज सिंह चौहान और पुरी से संबित पात्रा को टिकट दिया जा सकता है। इसके अलावा, भिवानी-बल्लभगढ़ से भूपेन्द्र यादव, डिब्रूगढ़ से सर्बानंद सोनोवाल, राजौरी-अनंतनाग से रवींद्र रैना, कोटा से ओम बिड़ला, उत्तर पूर्वी दिल्ली से मनोज तिवारी और पश्चिमी दिल्ली से परवेश वर्मा को चुनावी मैदान में उतारा जा सकता है।

Exit mobile version