News Room Post

गुजरात के व्यापारियों पर दिए राहुल के बयान पर CM रुपाणी का पलटवार, कहा- ‘हर गुजराती देगा कांग्रेस को जवाब’

Rahul Gandhi Assam vijay rupani

नई दिल्ली। रविवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने असम के शिवसागर में एक रैली को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने असम के चाय मजदूरों को लेकर गुजरात के व्यापारियों पर कुछ ऐसा कहा, जिसे अब गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और गुजरात भाजपा प्रदेश अध्यक्ष सीआर पाटिल ने इसे गुजरातियों का अपमान बताया है। दरअसल राहुल गांधी ने अपनी रैली में कहा कि, असम के चाय मजदूरों को प्रतिदिन 167 रुपये मजदूरी के रूप में मिलता है जबकि गुजरात के व्यापारी को चाय का बगीचा ही मिल जाता है। हम वादा करते हैं कि अगर असम में हमारी सरकार आई तो हम चाय मजदूरों को रोजाना 365 रुपये देंगे। राहुल ने आगे कहा कि आखिर ये पैसा कहां से आएगा। इसके जवाब में राहुल ने खुद ही कहा कि ये पैसा गुजरात के व्यापारियों से आएगा। राहुल गांधी के इस बयान को लेकर अब राजनीति शुरू हो गई है। गौरतलब है कि गुजरात के मुख्यमंत्री विजय रुपाणी और गुजरात भाजपा अध्यक्ष सीआर पाटिल ने राहुल गांधी के बयान पर पलटवार किया है।

सीएम रुपाणी ने कहा, राहुल गांधी के शब्दों ने उनके और कांग्रेस पार्टी के गुजरातियों के प्रति नफरत को दिखा दिया। गुजरात ऐसी घृणित नफरत को स्वीकार नहीं करेगा। प्रत्येक गुजराती कांग्रेस पार्टी को जवाब देगा।

वहीं सीआर पाटिल ने कहा है कि, “गुजरातियों के लिए शर्मनाक शब्द राहुल गांधी की बीमार मानसिकता और उनके मन में गुजरात के लिए नफरत को दर्शाता है। राहुल गांधी ने यह पहली बार नहीं किया है, इससे पहले भी कांग्रेस ने गुजरात का अपमान किया है। आने वाले दिनों में, गुजरात की जनता आगामी चुनावों में कांग्रेस को बड़े स्तर पर हराएंगे।”

गौरतलब है कि असम का विधानसभा चुनाव कुछ ही दिनों में होने वाला है। ऐसे में पीएम मोदी भी शिवसागर में इससे पहले रैली कर चुके हैं। वहीं आज की रैली में राहुल ने मोदी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि ‘हम दो हमारे दो, बाकी सब मर जाओ’ है केंद्र सरकार की यही नीति है। उन्होंने कहा कि किसान और मजदूर भूखे मर रहे हैं, लेकिन सरकार कुछ नहीं कर रही है। राहुल ने कहा कि, बीजेपी की नीति है कमजोर लोगों को मारो, गरीब लोगों को मारो और पैसा छीनों। जीएसटी में बीजेपी ने यही किया है।

Exit mobile version