News Room Post

Hathras Case : मेडिकल रिपोर्ट देख आप भी चौंक जाएंगे, इसमें है पीड़िता से नहीं हुआ था यौन शोषण, गला दबाने से टूटी थी रीढ़ की हड्डी

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) जनपद के चंदपा क्षेत्र के बुलगाड़ी में 14 सितंबर को बाल्मीकि समाज की एक 19 वर्षीया युवती के साथ दरिंदगी के बाद अब उसकी मौत से सूबे में सियासी पारा एक बार फिर गरमा गया है। राज्य की योगी सरकार (Yogi Government) एक बार फिर महिला अपराध को लेकर विपक्ष के निशाने पर है। इस बीच अलीगढ़ मेडिकल कॉलेज (Aligarh Medical College) की रिपोर्ट ने मामले में नया मोड़ ला दिया है। दरअसल पीड़िता की हत्या मामले में हैरान करने वाला खुलासा हुआ है। पीड़िता की मेडिकल रिपोर्ट सामने आई है, जिसमें कहा गया है कि मृतका के साथ किसी भी प्रकार का यौन शोषण नहीं किया गया था। गला दबाने की वजह से उनके पीछे की रीढ़ की हड्डी टूटी थी।

बता दें यह मेडिकल रिपोर्ट अलीगढ़ के जेएन मेडिकल कॉलेज की है, जहां पीड़िता का इलाज चला था। सोमवार को तबीयत बिगड़ने पर उन्‍हें दिल्ली के सफदरजंग अस्पताल में एडमिट कराया गया था, जहां मंगलवार सुबह उन्‍होंने दम तोड़ दिया। हालांकि, अभी मृतका का पोस्टमार्टम दिल्ली में किया जा रहा है, जिसका भी इंतजार पुलिस कर रही है।

हाथरस दुष्कर्म मामले में आईजी का चौंकाने वाला बयान

वहीं हाथरस में दलित युवती के साथ हुए दुष्कर्म के मामले में अलीगढ़ रेंज के आईजी पीयूष मोर्डिया (Piyush Mordia) ने चौंकाने वाला बयान दिया है। उनका कहना है कि पीडिता के साथ रेप नहीं हुआ है। आईजी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। उनके मुताबिक 14 सितंबर को पीड़िता के भाई ने शिकायत दी थी कि एक शख्स ने उसकी बहन पर हमला किया और जान से मारना चाहता है। आईजी ने कहा कि उस वक्त पीड़िता को अस्पताल में भर्ती कराया गया था।उन्होंने आगे बताया कि पीड़िता ने अपने बयान में कहा कि वो शख्स उसका उत्पीड़न कर रहा था लेकिन पीड़िता ने इसके अलावा और कोई आरोप नहीं लगाया।

इसके अलावा आईजी ने जानकारी देते हुए कहा कि 22 सितंबर को पीड़िता ने तीन और लोगों के नाम लिये और दुष्कर्म का आरोप लगाया। लेकिन मेटिकल रिपोर्ट में दुष्कर्म की पुष्टि नहीं हुई है। हालांकि उन्होंने कहा कि सैंपल्स फॉरेंसिक लैब भेजे गये हैं और रिपोर्ट का इंतजार है। आईजी ने बताया कि चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया है।

गौरतलब है कि यूपी के हाथरस में 14 सितंबर को गांव के ही कुछ ऊंची जाति के युवाओं ने एक दलित युवती को हवस का शिकार बनाया था। इस दौरान उन्होंने पीड़िता को जान से मारने की भी कोशिश की।आरोपियों ने पीड़िता की रीढ़ की हड्डी तोड़ दी। इसके अलावा पीड़िता को गला दबाकर मारने की भी कोशिश की गई थी।

Exit mobile version