News Room Post

Hathras Case में आई PFI की भूमिका, योगी सरकार में मंत्री मोहसिन रजा बोले- आतंकी संगठन घोषित कर लगे बैन

Mohsin Raj PFI

नई दिल्ली। हाथरस मामले में जातीय दंगा और झूठी तस्वीरों के जरिए अफवाहें फैलाने को लेकर पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया(PFI) का नाम सामने आया है। इनसे संबंध रखने वाले 4 लोगों को सोमवार की रात मथुरा पुलिस ने गिरफ्तार भी कर लिया है। बता दें कि यूपी में जातीय दंगे कराने को लेकर हाथरस की घटना को सहारा बनाने की साजिश का खुलासा हुआ है। ऐसी साजिशों पर अब योगी सरकार सख्त नजर आ रही है। योगी सरकार में अल्पसंख्यक मंत्री मोहसिन रजा ने भारत सरकार से PFI जैसे संगठन को बैन करने की मांग उठाई है। उन्होंने कहा है कि, देश में दंगे कराने की चाल चलने वाली PFI प्रतिबंधित आतंकी संगठन SIMI का नया रूप है। देश में जो भी राजनैतिक दल PFI को समर्थन दे रहे हैं वो भी देश के अंदर आतंक फैलाने में शामिल हैं। उन्होंने कहा कि, मैं भारत सरकार से मांग करता हूं कि SIMI की तरह इसे भी जांच कर आतंकी संगठन घोषित करते हुए इसे भी बैन करें तथा जांच के बाद इस संगठन के दोषी पाए जाने वाले व्यक्तियों पर कठोर कार्यवाही करें।

बता दें कि मोहसिन रजा ने कहा कि, हिन्दुओं को हिन्दुओं से लड़ाने की PFI की साज़िश को हमारी सुरक्षा एजेंसियों ने नाकाम किया। इससे पहले मोहसिन रजा ने हाथरस मामले में हो रही राजनीति पर कहा था कि, हाथरस जा रहे नेताओं को पीड़ित परिवार के प्रति कोई संवेदना नहीं है बल्कि ये सिर्फ अपने निजी हित के चलते ओछी राजनीति कर रहे हैं।

उन्होंने कहा कि, साम्प्रदायिक दंगे कराने वाले लोग अब हिन्दुओं में फूट डाल कर जातिओं को आपस में लड़ाने का प्रयास कर रहे हैं। उन लोगों का पर्दाफाश हो गया है जो देश में आग लगाने का काम कर रहे हैं। हाथरस में पीड़िता के परिवार को न्याय दिलवाने को लेकर उन्होंने कहा है कि, जांच में जो भी दोषी पाया जाएगा उसके विरुद्ध क़ानूनी कार्यवाही की जाएगी इसके साथ ही साज़िशकर्ता भी नही बख्शें जाएंगे।

Exit mobile version