News Room Post

Hathras Case : यूपी पुलिस की FIR में मिली गई गलतियां, राहुल को कांग्रेस अध्यक्ष, रॉबर्ट वाड्रा को बताया प्रियंका की ‘पत्नी’

Rahul gandhi Priyanka Gandhi Hathras

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) के हाथरस (Hathras) में दलित लड़की की हत्या के बाद देश की सियासत गरमाई हुई है। कांग्रेस से लेकर तमाम विपक्षी दल लगातार योगी सरकार (Yogi Govt) पर निशाना साध रही हैं। इसी क्रम में गुरुवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और यूपी प्रभारी प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) पर गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने एफआईआर दर्ज की। हालांकि 203 कांग्रेसियों पर दर्ज इस एफआईआर में नोएडा पुलिस की कुछ गलतियां सामने आई हैं। दरअसल एफआईआर में नोएडा पुलिस ने रॉबर्ट वाड्रा को प्रियंका गांधी की ‘पत्नी’ बता दिया है।

दरअसल, एफआईआर की कॉपी में राहुल गांधी को कांग्रेस का अध्यक्ष बताया गया है। इतना ही नहीं प्रियंका गांधी वाड्रा के सामने पत्नी का नाम रॉबर्ट वाड्रा लिख दिया गया है। इसके अलावा भी इस एफआईआर में कई छोटी-मोटी त्रुटियां देखने को मिली हैं।

दरअसल कोतवाली इकोटेक-1 में ये एफआईआर दर्ज की गई है। गुरुवार को राहुल और प्रियंका गांधी हाथरस में पीड़ित परिवार से मिलने जा रहे थे, इस दौरान पुलिस ने उन्हें हिरासत में ले लिया। हालांकि बाद में उन्हें छोड़ दिया गया है और इस संबंध में देर शाम ग्रेटर नोएडा पुलिस ने राहुल प्रियंका सहित कांग्रेस के 203 नेताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली।

राहुल गांधी पर नियमों का उल्लंघन करने, महामारी एक्ट का उल्लंघन करने समेत कई धाराओं में केस दर्ज किया गया है। नोएडा पुलिस का कहना है कि एफआईआर के तहत जल्द ही कानूनी एक्शन लिया जाएगा।

Exit mobile version