News Room Post

Hathras की एक और बेटी के साथ हुआ दुष्कर्म, मौत के बाद परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर लगाया जाम

Aligarh Hathras pic

नई दिल्ली। उत्तर प्रदेश के हाथरस में दलित युवती के साथ हुए कथित गैंगरेप की घटना का मामला अभी थमा भी नहीं था कि हाथरस की एक और बेटी के साथ दुष्कर्म होने का मामला सामने आया है। बता दें कि सादाबाद क्षेत्र के मई जटोई निवासी 6 वर्षीय बालिका के साथ 15 दिन पहले अलीगढ़ जिले के इगलास गांव में रेप की घटना हुई। इस घटना में 6 साल की बच्ची की मौत हो चुकी है। जिसको लेकर परिजनों ने शव को सड़क पर रखकर जाम लगाया। बता दें कि मौत से पहले बच्ची का दिल्ली के एक अस्पताल में इलाज चल रहा था। इसको लेकर परिवार वालों का कहना है कि, जब तक सही आरोपी नहीं पकड़ा जाएगा और इगलास कोतवाल को निलंबित नहीं किया जाएगा, तब तक वे इसी तरह से प्रदर्शन करते रहेंगे और बच्ची का अंतिम संस्कार नहीं करेंगे। प्रदर्शन को देखते हुए मौके पर भारी मात्रा में पुलिस फोर्स तैनात है।

बता दें कि इस मामले में पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार किया है, लेकिन परिवार का आरोप है कि पुलिस ने सही आरोपी को नहीं पकड़ा है। परिवार का आरोप है कि पुलिस मामले को रफा-दफा करने के लिए गिरफ्तारी दिखा रही है, सही आरोपी अभी भी पुलिस की गिरफ्त से बाहर है। मृत बच्ची को लेकर उसके पिता ने कहा कि तीन महीने पहले मेरी दो लड़कियों को उसकी मौसी अपने घर लेकर गई थी।

उन्होंने कहा कि वहां पर मौसी के लड़के ने लड़की के साथ रेप किया। मेरी मांग है कि पुलिस मेरी बड़ी लड़की को वापस लाए और सही आरोपी को गिरफ्तार करे। अभी पुलिस ने गलत लड़के को गिरफ्तार किया है, जो मानसिक रूप से विक्षिप्त है। कोतवाल इगलास को लेकर पिता ने एसओ पर लापरवाही करने का आरोप लगाया है। उन्होंने कहा कि, मेरी कोई सुनवाई नहीं हो रही है। मेरी मांग है कि असली अपराधी को गिरफ्तार किया जाए और इगलास के एसओ को सस्पेंड किया जाए। पिता की शिकायत है कि जिला प्रशासन उसकी सुध नहीं रहा है।

 

वहीं इस मामले में सादाबाद के डीएसपी ब्रम्हम सिंह का कहना है कि लड़की की नहीं है, मौत हो गई थी, जिसके बाद से लड़की अपने मौसी के साथ रहती थी। इस घटना को लड़की के ही मौसी के लड़के ने अंजाम दिया है। इगलास के इंस्पेक्टर को सस्पेंड कर दिया गया है और मामले की जांच की जा रही है। मौके पर अलीगढ़ के एएसपी भी मौजूद हैं।

बता दें कि इसके अलावा हाथरस से एक और मामला देशभर में छाया हुआ है। चंदपा थानाक्षेत्र के एक गांव की रहने वाली दलित लड़की के साथ चार लोगों ने कथित गैंगरेप किया था और उसपर जानलेवा हमला किया था। हालांकि इस मामले में रेप को लेकर मेडिकल रिपोर्ट में कोई पुष्टि नहीं की गई है।

Exit mobile version