नई दिल्ली। वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) पर भारत और चीन के बीच तनाव में कमी देखने को मिली रही हैं। इसी बीच वास्तविक नियंत्रण रेखा (LAC) की विभिन्न विवादित जगहों से तैनाती हटाने को लेकर आज भारत और चीन (India-China) के सैन्य प्रतिनिधि 10वें दौर की वार्ता करेंगे। इस दौरान कमांडर्स हॉट स्प्रिंग्स (Hot Springs ), गोगरा (Gogra) और 900 वर्ग किमी वाले डेपसांग मैदान जैसे टकराव वाली जगहों को लेकर बात करेंगे। यह बातचीत सुबह 10 बजे चीनी पक्ष के मोल्डो (Moldo) में शुरू होगी। सेना सूत्रों ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि डेपसांग को पिछले साल मई में शुरू हुए गतिरोध का हिस्सा नहीं माना जा रहा था।
India and China to hold 10th round of Corps Commander level talks at Moldo on the Chinese side of LAC at 10 am today to discuss disengagement from other friction points, including Gogra, Hot Springs and Depsang plains: Indian Army Sources
— ANI (@ANI) February 20, 2021
वहीं भारत की ओर से बैठक का नेतृत्व लेफ्टिनेंट जनरल पीजीके मेनन करेंगे, जो लेह स्थित 14वीं कोर के कमांडर हैं। वहीं चीनी पक्ष का नेतृत्व मेजर जनरल लिउ लिन करेंगे, जो चीनी सेना के दक्षिणी शिनजियांग सैन्य जिले के कमांडर हैं।
इससे पहले चीन ने पहली बार माना कि गलवान घाटी (Galwan Valley) में उसके भी सैनिक मारे गए थे। गलवान घाटी में भारतीय सेना के साथ हुए संघर्ष में पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) के चार सैनिकों की मौत हो गई थी और एक के घायल होने की सूचना मिली थी। चीन ने शुक्रवार को पहली बार इन्हें सम्मानित किया। चीनी मीडिया ने इसकी जानकारी दी है। बता दें कि गलवान घाटी में दोनों पक्षों के बीच पिछले साल हुई हिंसा में भारत ने अपने 20 सैनिकों को खो दिया था। जबकि चीन में कभी भी मारे गए सैनिकों की संख्या घोषित नहीं की।
China on Friday unveiled, for the first time, names and detailed stories of four martyrs who sacrificed their lives in the border confrontation with India in the Galwan Valley in June 2020, to commemorate their sacrifice for defending national sovereignty and territory. pic.twitter.com/v9UoXXSNSr
— Global Times (@globaltimesnews) February 19, 2021