News Room Post

India-China Tension: चीन के खिलाफ भारत की सैन्य गतिविधि बढ़ी, जवानों का ये Video देख आपका सीना गर्व से होगा चौड़ा

india and China

नई दिल्ली। पूर्वी लद्दाख में चीन से लगी एलएसी पर एक बार फिर भारतीय सेना की तरफ से गतिविधियां देखने को मिल रही हैं। सेना के जवानों ने यहां कुछ ऐसा किया, जिसकी चर्चा हो रही है। भारत की यात्रा पर आए चीन के विदेश मंत्री किन गांग से विदेश मंत्री एस. जयशंकर ने मुलाकात की थी। जयशंकर ने इस मुलाकात के बाद चीन से संबंध सामान्य न होने की बात की थी। इसके बाद ही भारतीय सेना की तरफ से एलएसी पर गतिविधियों के वीडियो और फोटो सामने आए हैं। इन गतिविधियों से चीन को सख्त संदेश देने और भारतीय जवानों का हौसला बुलंद होने का संकेत भारत की तरफ से दिया गया है।

चीन को सेना की तरफ से सख्त संदेश का जो ताजा वीडियो सामने आया है, उसमें कहा गया है कि सेना के जवान गलवान घाटी के एलएसी पर घोड़ों और टट्टुओं पर बैठकर गश्त लगाने गए थे। इन जवानों ने इलाके का सर्वे किया। साफ है कि भारत के जवान ये देखने गए थे कि चीन की तरफ से गलवान घाटी में फिर घुसपैठ तो नहीं की गई है। सेना ने इससे पहले शुक्रवार को कुछ तस्वीरें जारी की थीं। इन तस्वीरों में जवानों को लद्दाख में क्रिकेट खेलते दिखाया गया था। पता चला था कि एलएसी पर पेट्रोल प्वॉइंट 14 से 4 किलोमीटर दूर सेना के जवान खेल रहे थे। पेट्रोल प्वॉइंट 14 गलवान घाटी में है। यहीं भारतीय जवानों पर चीन की सेना ने हमला किया था। जिसमें हमारे कर्नल समेत 20 जवान शहीद हुए थे। चीन के भी 40 से ज्यादा सैनिक मारे गए थे।

हाल के दिनों में चीन से लगी एलएसी पर भारतीय सेना ने गतिविधि तो बढ़ाई ही है। बीते दिनों सेना ने चीन से टकराव के एक और बिंदु पैंगोंग सो झील पर हाफ मैराथन भी कराया था। पैंगोंग सो झील के फिंगर 8 के मुद्दे पर चीन और भारत के बीच विवाद है। भारत फिंगर 8 से एलएसी बताता है। जबकि, चीन फिंगर 4 से एलएसी होने की बात कहता है।

Exit mobile version