News Room Post

एयर इंडिया ने खतरे उठाकर सैकड़ों इजरायलियों को पहुंचाया उनके देश, इजरायल ने कहा शुक्रिया

एयर इंडिया के जरिए विदेश में फंसे दो हज़ार से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। इनमें से ज़्यादातर भारतीय चीन, इटली और ईरान में फंसे हुए थे।

नई दिल्ली। कोरोना की त्रासदी के बीच साहसिक पहल की खबरें भी आ रही हैं। ऐसी ही पहल एयर इंडिया कर रही है। एयर इंडिया लॉकडाउन के इस दौर में न सिर्फ देश के भीतर बल्कि विदेशों तक भी मदद पहुंचाने का शानदार अभियान चला रही है।


एयर इंडिया के जरिए विदेश में फंसे दो हज़ार से अधिक भारतीयों को वापस लाया जा चुका है। इनमें से ज़्यादातर भारतीय चीन, इटली और ईरान में फंसे हुए थे। ये तीनों ही देश इस महामारी से सबसे अधिक प्रभावित हैं।

एयर इंडिया ने गुरूवार को भारत में फंसे इजरायल के 314 नागरिकों को उनके देश पहु्ंचाने की पहल की। इजरायल ने एयर इंडिया की इस पहल का शुक्रिया किया है।

एय़र इडिया का विमान गुरुवार को इजरायली लोगों को लेकर पहुंचा। जब इस विमान ने इजरायल में लैंड किया तो लोगों ने इसका जमकर स्वागत किया। उनके हाथों में इजरायल और भारत के झंडे थे। लॉकडाउन की वजह से भारत में इजरायल के ये सभी नागरिक फंस गए थे।


इजरायल के दूतावास ने इन्हें बचाने के लिए मदद मांगी थी। इजरायली दूतावास ने भारतीय विदेश मंत्रालय से संपर्क किया था। इसी के बाद विदेश मंत्रालय ने एयर इंडिया को इस बारे में सूचना दी और फिर वापसी का प्लान तैयार हुआ।

Exit mobile version