News Room Post

Loksabha Elections 2024: जयंत चौधरी की राष्ट्रीय लोकदल ने इन सीटों पर उतारे कैंडिडेट्स, जानिए किसको कहां से मिलेगा मौका?

jayant chaudhry

आरएलडी के अध्यक्ष जयंत चौधरी की फाइल फोटो

नई दिल्ली। जयंत चौधरी की पार्टी आरएलडीपी ने दो लोकसभा सीटों के लिए उम्मीदवारों की घोषणा कर दी है। चंदन चौहान को बिजनौर सीट से टिकट दिया गया है, जबकि राजकुमार सांगवान को बागपत सीट से उम्मीदवार बनाया गया है। साथ ही उन्होंने विधान परिषद के लिए योगेश चौधरी को उम्मीदवार घोषित किया है। बागपत को आरएलडीपी का गढ़ माना जाता है। जिले में तीन विधानसभा सीटें हैं। 2012 में बसपा ने दो और आरएलडीपी ने एक सीट जीती थी। हालांकि, 2017 में बीजेपी ने दो और आरएलडीपी ने एक सीट पर जीत हासिल की थी। बाद में आरएलडीपी के विधायक भी बीजेपी में शामिल हो गए. छपरौली सीट आरएलडीपी का गढ़ मानी जाती है, जिसका प्रतिनिधित्व चौधरी चरण सिंह और अजित सिंह करते हैं। बागपत लोकसभा से बीजेपी के सत्यपाल सिंह सांसद हैं। अजित सिंह चौधरी कई बार बागपत लोकसभा सीट का प्रतिनिधित्व कर चुके हैं।

पीएम मोदी के कार्यकाल में बागपत को कई विकास मिले हैं। उपहारों में ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे, दिल्ली-देहरादून एक्सप्रेसवे शामिल हैं। साथ ही अक्टूबर 2023 में सीएम योगी ने 351 करोड़ की 311 परियोजनाओं का लोकार्पण और शिलान्यास किया। जिले की रमाला चीनी मिल की क्षमता दोगुनी कर दी गई है। इसके अलावा, दिल्ली और मेरठ के बीच एक सैटेलाइट सिटी स्थापित की जा रही है। गौरतलब है कि बागपत में निवेश के लिए 114 निवेशकों ने 17 हजार करोड़ के एमओयू पर हस्ताक्षर किए हैं।

Exit mobile version