News Room Post

भाजपा में शामिल होने के लिए जफर इस्लाम के साथ घर से निकले ज्योतिरादित्य सिंधिया

कांग्रेस छोड़ने के एक दिन बाद ज्योतिरादित्य सिंधिया आज (बुधवार को) भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल होंगे। पूर्व सांसद और केन्द्रीय मंत्री दोपहर 12:30 बजे भाजपा की सदस्यता लेंगे।

Jyotiraditya Scindia

नई दिल्ली। मध्यप्रदेश के कद्दावर नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया बुधवार अपराह्न् 12.30 बजे भारतीय जनता पार्टी(भाजपा) में शामिल होने वाले थे, लेकिन अब इसमें देरी हो रही है। वह भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा की मौजूदगी में भाजपा में शामिल होंगे।


सिंधिया ने मंगलवार को भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अमित शाह से मुलाकात की थी। इसके बाद इन दोनों ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से उनके आवास पर मुलाकात की थी।


इन बैठकों के बाद सिंधिया ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को अपना इस्तीफा भेज दिया था। इस्तीफे में तारीख सोमवार 9 मार्च की थी।

Exit mobile version