News Room Post

केजरीवाल ने ट्वीट कर मांगी 5 साल और काम करने की ताकत तो जवाब मिला- ‘किसी के “बाप” में दम नहीं…’

arvind kejriwal on gambhir

नई दिल्ली। आगामी 8 फरवरी को दिल्ली विधानसभा चुनाव के लिए मतदान होंगे, इसको लेकर सभी दलों की तरफ से जनता से अपने-अपने तरीके से वोट की अपील की जा रही है। इसी के बीच दिल्ली के मौजूदा मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने गुरुवार को एक ट्वीट कर 5 साल और काम करने की लोगों से ताकत मांगी। केजरीवाल के इस ट्वीट पर लोगों की तरफ से तंज कसने वाले जवाब मिले।

दरअसल केजरीवाल ने एक वीडियो ट्वीट करते हुए लिखा कि, “दिल्ली का चुनाव देश में एक नई किस्म की राजनीति स्थापित करेगा – काम की राजनीति। आम आदमी पार्टी को ज़्यादा से ज़्यादा वोट दे कर अगले पांच साल और तेजी से काम करने की ताकत दें।”

इस ट्वीट पर सत्यम नाम के एक यूजर ने लिखा कि, “भाजपा को बस तीन ही हरा सकते हैं 1-लालची हिन्दू 2-आलसी हिन्दू 3-दोगले हिन्दू बाकी किसी के “बाप” में दम नहीं है कि बीजेपी को हरा सके ,अब विरोधी तय करे वो कौन से हैं ?”

इसके अलावा अतुल जैन ने केजरीवाल के इस ट्वीट पर लिखा कि, “दिल्ली को शाहीनबाग बनने से बचाओ केजरीवाल भगाओ दिल्ली को इन गद्दारों से बचाने के लिये , दिल्ली के विकास के लिये भाजपा को वोट दे”

अनुज वर्मा ने लिखा कि, “केजरीवाल के पास 2014 में कांग्रेस के घोटालो की 1400 फाईले थी, एक भी नेता पर केस नहीं चला, बताओ फाइल झूठी थी,, या केजरीवाल?”

केजरीवाल के इस ट्वीट पर देखिए लोगों ने किस तरह से रिप्लाई किया…

Exit mobile version