News Room Post

Arvind Kejriwal: केंद्र सरकार के अध्यादेश के विरुद्ध विपक्ष को एकजुट कर रहे केजरीवाल, अखिलेश यादव से कल करेंगे मुलाकात

नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार के बीच अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े विवाद को लेकर तनातनी बनी हुई है। इसी मामले से जुड़ा एक अध्यादेश भी केंद्र सरकार ने पास किया है। जिसको लेकर लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी की केंद्र सरकार को घेरने के प्रयास में जुटे हैं। इसी के चलते वो लगातार विपक्षी को इकठ्ठा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में केजरीवाल बुधवार (6 जून) को यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मीटिंग करने वाले हैं। इस बारे में एक ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल ने खुद जानकारी दी है।

इसके साथ ही राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सपा के चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में एक चुनी हुई सरकार के अधिकार छीने जा रहे हैं। कल बैठक में क्या होगा यह कह पाना अभी आसान नहीं होगा। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के गैर संवैधानिक अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली की जनता के हक में समर्थन मांगने के लिए बुधवार (7 जून) को मैं और भगवंत मान लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ मुलाकात करने वाले हैं।

गौर करने वाली बात ये है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और अरविंद केजरीवाल के बीच एक लंबे समय से प्रशासनिक अधिकारों को लेकर लड़ाई छिड़ी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में अधिकारीयों के ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े विवाद में फैसला सुनाया तो केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका दिया था। इसके बाद से ही अरविंद केजरीवाल बीजेपी की केंद्र सरकार पर मनमानी करने के आरोप लगा रहे हैं।

Exit mobile version