
नई दिल्ली। दिल्ली की आम आदमी पार्टी सरकार और केंद्र सरकार के बीच अधिकारियों के ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े विवाद को लेकर तनातनी बनी हुई है। इसी मामले से जुड़ा एक अध्यादेश भी केंद्र सरकार ने पास किया है। जिसको लेकर लगातार दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल बीजेपी की केंद्र सरकार को घेरने के प्रयास में जुटे हैं। इसी के चलते वो लगातार विपक्षी को इकठ्ठा कर रहे हैं। इसी सिलसिले में केजरीवाल बुधवार (6 जून) को यूपी के पूर्व सीएम और समाजवादी पार्टी (SP) के अध्यक्ष अखिलेश यादव के साथ मीटिंग करने वाले हैं। इस बारे में एक ट्वीट करके अरविंद केजरीवाल ने खुद जानकारी दी है।
केंद्र सरकार के ग़ैर संवैधानिक अध्यादेश के ख़िलाफ़ दिल्ली की जनता के हक़ में समर्थन माँगने के लिए कल मैं और भगवंत मान साहिब लखनऊ में अखिलेश यादव जी से मिलेंगे।
— Arvind Kejriwal (@ArvindKejriwal) June 6, 2023
इसके साथ ही राष्ट्रीय न्यूज एजेंसी एएनआई से बात करते हुए सपा के चीफ अखिलेश यादव ने कहा कि दिल्ली में एक चुनी हुई सरकार के अधिकार छीने जा रहे हैं। कल बैठक में क्या होगा यह कह पाना अभी आसान नहीं होगा। बता दें कि दिल्ली के मुख्यमंत्री आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि केंद्र सरकार के गैर संवैधानिक अध्यादेश के खिलाफ दिल्ली की जनता के हक में समर्थन मांगने के लिए बुधवार (7 जून) को मैं और भगवंत मान लखनऊ में अखिलेश यादव के साथ मुलाकात करने वाले हैं।
Breaking News – Akhilesh Yadav से मिलेंगे Delhi CM Arvind Kejriwal, जानें क्या है माजरा. #india24x7livetv #NewsUpdates #BreakingNews pic.twitter.com/LYgc8rPAa1
— India 24×7 live Tv (@india24x7livetv) June 6, 2023
गौर करने वाली बात ये है कि दिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना और अरविंद केजरीवाल के बीच एक लंबे समय से प्रशासनिक अधिकारों को लेकर लड़ाई छिड़ी हुई है। सुप्रीम कोर्ट ने दिल्ली सरकार के पक्ष में अधिकारीयों के ट्रांसफर पोस्टिंग से जुड़े विवाद में फैसला सुनाया तो केंद्र सरकार ने अध्यादेश लाकर एक बार फिर अरविंद केजरीवाल को बड़ा झटका दिया था। इसके बाद से ही अरविंद केजरीवाल बीजेपी की केंद्र सरकार पर मनमानी करने के आरोप लगा रहे हैं।