News Room Post

BJP Vs Congress In Opinion Poll: बीजेपी के एनडीए को लगेगा झटका लेकिन कांग्रेस को भी फायदा नहीं!, लोकसभा चुनाव में ऐसा होगा?

modi and rahul

नई दिल्ली। न्यूज चैनल इंडिया टीवी और सीएनएक्स की तरफ से लोकसभा चुनाव के पहले कराए गए ओपिनयन पोल के नतीजे आ गए हैं। इंडिया टीवी-सीएनएक्स के ओपिनियन पोल के नतीजे बताते हैं कि आज अगर लोकसभा चुनाव हुए, तो मोदी सरकार फिर केंद्र में सत्तारूढ़ होगी या नहीं। ओपिनियन पोल के मुताबिक मोदी सरकार तीसरी बार केंद्र में सत्तारूढ़ हो जाएगी, लेकिन एनडीए गठबंधन को 2019 के मुकाबले कम सीटें मिलेंगी। सीएनएक्स के ओपिनियन पोल के लिहाज से आज लोकसभा चुनाव होने पर एनडीए को 318 सीटें मिलेंगी। लोकसभा की 543 सीटों के लिहाज से ये बड़ी संख्या दिखती है, लेकिन अगर ऐसा ही हुआ, तो ये एनडीए के लिए बड़ा झटका होगा।

साल 2019 की बात करें, तो लोकसभा चुनाव में एनडीए के तहत बीजेपी अकेले 303 सीटें जीती थी। एनडीए के सहयोगी दलों को मिलाकर लोकसभा में उसकी ताकत 336 सांसदों की थी। इस तरह अगर सीएनएक्स के ओपिनियन पोल को देखें तो, एनडीए को 18 सीटों का झटका लग रहा है। पंजाब, पश्चिम बंगाल और कुछ अन्य राज्यों में बीजेपी और उसके सहयोगी दलों को कम सीटें मिलने का अनुमान लगाया जा रहा है। इस ओपिनियन पोल के नतीजे निश्चित तौर पर बीजेपी और एनडीए के लिए चिंता का विषय होंगे। क्योंकि गठबंधन ने अगले साल होने वाले लोकसभा चुनाव में 350 से ज्यादा सीटें हासिल करने का लक्ष्य रखा है। खास बात ये है कि पिछली बार एनडीए के साथ रहे कुछ दल इस बार अलग राह पकड़ चुके हैं। वहीं, एनसीपी में टूट के बाद ये दल और एकनाथ शिंदे की शिवसेना फिर एनडीए में है।

अब विपक्षी गठबंधन I.N.D.I.A के अहम घटक कांग्रेस की बात कर लेते हैं। साल 2019 के लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को 52 सीटें मिली थीं। अब इंडिया टीवी और सीएनएक्स का ओपिनियन पोल बता रहा है कि आज लोकसभा चुनाव होने पर कांग्रेस को 66 सीटें मिलने का अनुमान है। यानी पिछली बार के मुकाबले कांग्रेस को14 सीटों का ही फायदा हो सकता है। अगर ऐसा ही लोकसभा चुनाव में भी रहा, तो कांग्रेस को सबसे बड़ा झटका लगेगा। इसकी वजह ये है कि हिमाचल के बाद बड़े अंतर से कर्नाटक का विधानसभा चुनाव कांग्रेस ने जीता है। ऐसे में उसे अपना आंकड़ा 100 के पार जाने की जरूर उम्मीद होगी। कांग्रेस के नेता राहुल गांधी दक्षिण से उत्तर तक 3000 किलोमीटर की लंबी पैदल यात्रा भी कर चुके हैं। अब पश्चिम से पूरब तक की यात्रा की उनकी तैयारी है। ऐसे में अगर लोकसभा चुनाव में कांग्रेस का प्रदर्शन एक बार फिर डांवाडोल हुआ, तो ये पार्टी और राहुल गांधी के साथ ही उनकी बहन प्रियंका गांधी के लिए भी सबसे बड़े झटके से कम नहीं होगा। बहरहाल, अभी लोकसभा चुनाव में करीब 8 महीने हैं। राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना, मध्यप्रदेश समेत कई राज्यों में विधानसभा चुनाव भी होने हैं। ऐसे में ओपिनियन पोल में जिस करवट वोटों के ऊंट को बैठता दिखाया गया है, उसका उलट होना भी असंभव नहीं है।

Exit mobile version