News Room Post

Maharashtra Politics And Eknath Shinde: महाराष्ट्र से सियासत की ताजा खबर, इस वजह से महायुति की बैठक करनी पड़ी रद्द; अजित पवार का प्लान भी जानिए

मुंबई। महाराष्ट्र की सियासत से जुड़ी ताजा खबर आई है। शिवसेना प्रमुख और मौजूदा सीएम एकनाथ शिंदे की खराब तबीयत के कारण महायुति के घटक दलों की बैठक आज रद्द कर दी गई है। महायुति के घटक दलों बीजेपी, शिवसेना और एनसीपी की बैठक अब कल यानी मंगलवार को होने की उम्मीद है। महायुति की इस बैठक को बहुत अहम माना जा रहा था। इसकी वजह ये है कि अब तक महाराष्ट्र के नए सीएम का नाम तय नहीं हो सका है। खबर ये भी है कि एनसीपी के प्रमुख अजित पवार आज दिल्ली आएंगे। दिल्ली में अजित पवार किस वजह से आ रहे हैं, इसकी जानकारी अभी नहीं है।

एकनाथ शिंदे लगातार 2 बार मीडिया के सामने कह चुके हैं कि बीजेपी की तरफ से किसी सीएम बनाया जाए, ये पीएम नरेंद्र मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह तय करेंगे। एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा है कि वो सीएम के नाम में रोड़ा नहीं बनेंगे, लेकिन रविवार को एकनाथ शिंदे ने ये भी कहा था कि महाराष्ट्र की जनता उनको सीएम देखना चाहती है। क्योंकि उन्होंने विकास और लोक कल्याणकारी योजनाएं शुरू कीं और इस पर महायुति को बड़ा समर्थन देकर महाराष्ट्र की जनता ने विधानसभा चुनाव में जीत दिलाई। एकनाथ शिंदे बीते दिनों सतारा जिले के अपने गांव गए थे। वहां वो बीमार पड़े थे। एकनाथ शिंदे रविवार को ठाणे के अपने आवास लौटे, लेकिन वो अब भी बीमार बताए जा रहे हैं।

महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में महायुति ने जीत का परचम बहुत ऊंचे लहराया है। महायुति में शामिल बीजेपी ने 132 विधानसभा सीटें जीती हैं। वहीं, एकनाथ शिंदे की शिवसेना को 57 सीट पर जीत मिली है। जबकि, अजित पवार की एनसीपी ने 41 सीट अपने नाम की है। इस जीत के बाद से ही चर्चाओं ने जोर पकड़ा हुआ है कि सीएम न बनाए जाने के कारण एकनाथ शिंदे नाराज हैं। सूत्रों ने ये दावा भी किया है कि एकनाथ शिंदे अब गृह, शहरी विकास समेत 9 अहम विभाग चाहते हैं। इसके अलावा वो महाराष्ट्र विधान परिषद के सभापति का पद भी शिवसेना के लिए चाह रहे हैं।

Exit mobile version