लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के मामले में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) को घेरा है। मायावती ने ये भी कहा है कि उमेश की हत्या में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटों का नाम आया है। अगर जांच में पता चला कि इनपर लगे आरोप सही हैं, तो बीएसपी से शाइस्ता परवीन को निकाल दिया जाएगा। मायावती ने सपा पर आरोप लगाया और कहा कि सबको पता है कि अतीक अहमद सपा का ही प्रोडक्ट है। सपा से ही वो सांसद और विधायक रहा है। राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से उस सपा में चली गई हैत जिसे वो अपने पति की हत्या का मुख्य दोषी बताती थी।
3. यह बात भी सर्वविदित है कि अतीक अहमद समाजवादी पार्टी का ही प्रोडक्ट है, जिस पार्टी से वह एमपी व एमएलए आदि भी रहा है तथा अब राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से सपा में चली गयी है, जिस पार्टी को वह मुख्य दोषी ठहराती थी। अतः इसकी आड़ में कोई भी राजनीति करना ठीक नहीं। 3/4
— Mayawati (@Mayawati) February 27, 2023
मायावती ने आगे कहा है कि उमेश पाल की हत्या की आड़ में सियासत करना ठीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा है कि बीएसपी की तरफ से किसी भी अपराध की सजा अपराधी के परिवार या समाज के किसी निर्दोष को नहीं दी जाती। साथ ही बीएसपी सुप्रीमो ने ये भी कहा है कि उनकी पार्टी किसी भी जाति और धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा नहीं देती है। बता दें कि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पिछले साल ही बीएसपी ज्वॉइन की थी। बताया जा रहा था कि वो प्रयागराज के मेयर का चुनाव लड़ना चाहती है।
2.बीएसपी ने इसका गम्भीरता से संज्ञान लेते हुये यह निर्णय लिया है कि इस मामले की चल रही जाँच में, इनके दोषी साबित होते ही फिर श्रीमति शाइस्ता परवीन, पत्नी अतीक अहमद, को पार्टी से जरूर निष्कासित कर दिया जायेगा। 2/4
— Mayawati (@Mayawati) February 27, 2023
शनिवार को उमेश पाल की हत्या के मामले में विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग हुई थी। योगी ने कहा था कि सपा ने ही माफिया अतीक अहमद को पाला पोसा। इस पर अखिलेश ने आरोप लगाया था कि बीएसपी से मित्रता होने की वजह से सीएम योगी उसका नाम नहीं ले रहे हैं। इसके बाद अब मायावती ने अखिलेश पर अतीक अहमद को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। इस पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।