newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Mayawati On Mafia Ateeq: उमेश पाल हत्याकांड पर मायावती ने सपा को घेरा, बोलीं- माफिया अतीक को इन्होंने ही बनाया था सांसद-विधायक

मायावती ने ये भी कहा है कि उमेश की हत्या में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटों का नाम आया है। अगर जांच में पता चला कि इनपर लगे आरोप सही हैं, तो बीएसपी से शाइस्ता परवीन को निकाल दिया जाएगा। मायावती ने सपा पर आरोप लगाया और कहा कि सबको पता है कि अतीक अहमद सपा का ही प्रोडक्ट है।

लखनऊ। यूपी के प्रयागराज में उमेश पाल की हत्या के मामले में बीएसपी सुप्रीमो मायावती ने समाजवादी पार्टी (सपा) को घेरा है। मायावती ने ये भी कहा है कि उमेश की हत्या में अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन और बेटों का नाम आया है। अगर जांच में पता चला कि इनपर लगे आरोप सही हैं, तो बीएसपी से शाइस्ता परवीन को निकाल दिया जाएगा। मायावती ने सपा पर आरोप लगाया और कहा कि सबको पता है कि अतीक अहमद सपा का ही प्रोडक्ट है। सपा से ही वो सांसद और विधायक रहा है। राजू पाल की पत्नी भी बीएसपी से उस सपा में चली गई हैत जिसे वो अपने पति की हत्या का मुख्य दोषी बताती थी।

मायावती ने आगे कहा है कि उमेश पाल की हत्या की आड़ में सियासत करना ठीक नहीं है। उन्होंने आगे कहा है कि बीएसपी की तरफ से किसी भी अपराध की सजा अपराधी के परिवार या समाज के किसी निर्दोष को नहीं दी जाती। साथ ही बीएसपी सुप्रीमो ने ये भी कहा है कि उनकी पार्टी किसी भी जाति और धर्म के आपराधिक तत्व को बढ़ावा नहीं देती है। बता दें कि माफिया अतीक अहमद की पत्नी शाइस्ता परवीन ने पिछले साल ही बीएसपी ज्वॉइन की थी। बताया जा रहा था कि वो प्रयागराज के मेयर का चुनाव लड़ना चाहती है।

शनिवार को उमेश पाल की हत्या के मामले में विधानसभा में सीएम योगी आदित्यनाथ और सपा के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच जुबानी जंग हुई थी। योगी ने कहा था कि सपा ने ही माफिया अतीक अहमद को पाला पोसा। इस पर अखिलेश ने आरोप लगाया था कि बीएसपी से मित्रता होने की वजह से सीएम योगी उसका नाम नहीं ले रहे हैं। इसके बाद अब मायावती ने अखिलेश पर अतीक अहमद को संरक्षण देने का आरोप लगाया है। इस पर अखिलेश यादव की प्रतिक्रिया अभी नहीं आई है।