News Room Post

UP: मायावती का राहुल गांधी पर जोरदार पलटवार, कहा “अपना घर तो संभलता नहीं इनसे और मुझे…’

rahul gandhi mayawati

नई दिल्ली। एक समय पर देश में राज करने वाली सबसे बड़ी पार्टी कांग्रेस, इस वक्त कुछ एक राज्यों में सीमट चुकी है। पार्टी के लिए न सिर्फ भारतीय जनला पार्टी बल्कि अपनी ही पार्टी में जारी आंतरिक कलह मुसिबत का सबब बनी हुई है। पहले से ही कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी पार्टी के खराब हालातों से परेशान हैं उनके सामने कई मुश्किलें बुनी हुई है ऐसे में पार्टी नेता और बेटे राहुल गांधी उनके लिए रास्ते में मुसीबतों के कांटे बिछाने का काम कर रहे हैं। दरअसल, होता कुछ यूं है कि जब भी राहुल गांधी कही जाते हैं तो दूसरी पार्टियों पर निशाना साधते हुए वो कुछ ऐसा कह जाते हैं जिससे उनकी ही पार्टी सवालों के घेरे में आ जाती है। इस बार भी कुछ ऐसा ही हुआ है।

दरअसल, बीते दिन शनिवार को कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने बसपा प्रमुख मायावती पर निशाना साधा था। उन्होंने आरोप लगाया कि हमने उन्हें ऑफर दिया था लेकिन मायावती ने चुनाव ही नहीं लड़ा। राहुल ने कहा, “हमने मायावती को संदेश दिया कि गठबंधन कीजिए और मुख्यमंत्री बनिए। उन्होंने बात तक नहीं की। जिन लोगों ने अपना खून, पसीना देकर उत्तर प्रदेश में दलितों की आवाज को जगाया। आज मायावती कहती हैं कि मैं उस आवाज के लिए नहीं लडूंगी।”


राहुल गांधी के हमले पर माया का पलटवार

राहुल गांधी द्वारा लगाए गए आरोपों पर अब बसपा प्रमुख मायावती का पलटवार सामने आया है। माया ने राहुल गांधी को बोलने से पहले 100 बार सोचने की सलाह दी है। न सिर्फ राहुल बल्कि मायावती ने राजीव गांधी पर भी बीएसपी को बदनाम करने की कोशिश करने का आरोप लगाया है। रविववार को प्रेस कॉन्फ्रेंस में मायावती ने कहा, ‘राहुल गांधी खुद अपने बिखर रहे घर को तो संभाल नहीं पा रहे हैं लेकिन हम पर कटाक्ष कर रहे हैं। कांग्रेस पार्टी शुरू से घिनौने हाथकंडे अपनाती रही है। उन्हें बोलने से पहले 100 बार सोचना चाहिए।’ इसके आगे मायावती ने राजीव गांधी पर हमला करते हुए कहा, ‘कांग्रेस ने लंबे समय तक देश पर राज किया लेकिन कभी भी दलित और शोषित के लिए कुछ नहीं किया। राजीव गांधी ने भी बीएसपी को बदनाम करने की कोशिश की थी और कांशीराम को सीआईए का एजेंट बताया था।’

राजीव गांधी की राह पर राहुल- माया

मायावती ने आगे कहा कि राहुल भी उन्हीं की राह पर आगे चल रहे हैं और इस तरह के आरोप लगा रहे हैं। कांग्रेस पर आरोप लगाते हुए माया ने कहा कि दलितों के आर्थिक विकास का पैसा दूसरों पर खर्च किया गया। कांग्रेस ने उनके साथ कुछ नहीं किया।

Exit mobile version