News Room Post

J&K: महबूबा मुफ्ती ने फिर गाया पाकिस्तान का राग, बोलीं- कितनी भी फौज लगा लो लेकिन…

mehbooba mufti

श्रीनगर। जम्मू-कश्मीर की पूर्व सीएम महबूबा मुफ्ती ने एक बार फिर पाकिस्तान का राग गाया है। मुफ्ती ने एक टीवी चैनल से बातचीत में कहा कि मोदी सरकार घाटी में फौज भले ही कितनी भी इकट्ठा कर ले, लेकिन उसे जम्मू-कश्मीर के बारे में पाकिस्तान से बात करनी ही होगी। महबूबा ने ये दावा भी किया कि पाकिस्तान से बातचीत के बगैर कश्मीर मसले का हल संभव नहीं है। ये दावा महबूबा पहले भी करती रही हैं, लेकिन कभी भी उनके पाकिस्तान परस्त राग पर किसी ने ध्यान नहीं दिया है। महबूबा ने ये भी कहा कि हमारे घर में ही कमी है और इसी वजह से हम फेल हो रहे हैं। ऐसे में पाकिस्तान से बात करने के अलावा शांति का दूसरा रास्ता नहीं है।

महबूबा ने सांप्रदायिक हिंसा के लिए भी मोदी सरकार पर ठीकरा फोड़ दिया। उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में तो मजहब के नाम पर लोगों को बंदूक थमाई गई और आज उनका खराब हाल है। हमने भी लोगों को हिंदू-मुसलमान के नाम पर लड़ाया है। हमने भी धर्म के नाम पर लोगों को तलवारें बांटी हैं। लाउडस्पीकर विवाद पर महबूबा का कहना था कि पहले हिजाब और फिर लाउडस्पीकर का मुद्दा उठा। अब हलाल का मुद्दा उठाया जाएगा। उन्होंने आरोप लगाया कि कार्रवाई के नाम पर अल्पसंख्यकों के घरों पर बुलडोजर चल रहे हैं।

महबूबा मुफ्ती ने मोदी सरकार पर आरोप लगाया कि वो कश्मीर को बर्बाद कर रही है। उनका कहना था कि जम्मू-कश्मीर मुस्लिम बहुसंख्यक है और इस वजह से केंद्र सरकार हमें कमजोर करके वजूद खत्म करना चाहती है। टीवी चैनल से बातचीत में महबूबा ने कहा कि सेना को मिले विशेष अधिकार वाले कानून AFSPA की वजह से घाटी के लोग परेशान हैं। इस कानून के बाद भी आतंकी घटनाएं हो रही हैं और आम लोगों के साथ आए दिन नेता भी निशाना बन रहे हैं। बता दें कि बीते दिनों जम्मू-कश्मीर सरकार ने महबूबा समेत कश्मीर के सभी पूर्व सीएम की सुरक्षा व्यवस्था वापस ले ली थी। इन्हें मिलने वाले कुछ और अधिकारों में भी कटौती की गई थी। तभी से महबूबा काफी नाराज हैं और आए दिन विरोधी बयान देती रहती हैं।

Exit mobile version