जलगांव। महाराष्ट्र की सियासत पिछले कुछ समय से नए रंग दिखा रही है। इस रंग में एनसीपी के सुप्रीमो शरद पवार के भतीजे अजित पवार का बड़ा रोल है। एक तरफ शरद पवार लगातार पीएम मोदी को सत्ता से हटाने की बात करते रहते हैं। वहीं, अजित पवार की बात करें तो, वो पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ करते दिख रहे हैं। पहले अजित पवार ने कहा था कि मोदी के खिलाफ विपक्ष के आरोपों से लोकसभा चुनाव में कोई फायदा नहीं मिलने वाला। अब अजित पवार ने पीएम मोदी की तुलना पूर्व पीएम इंदिरा गांधी से कर दी है। अजित पवार ने शुक्रवार को जलगांव में पीएम मोदी और केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह की तारीफ के बोल अपनी जुबां से निकाले। उन्होंने कहा कि इन दोनों की वजह से बीजेपी कई राज्यों में है।
अजित पवार ने कहा कि पीएम मोदी ने जिस तरह काम किया, उसकी वजह से ही देश में बीजेपी आई है। अजित ने कहा कि मोदी और शाह की वजह से कई राज्यों में बीजेपी की सरकार बनी है। उन्होंने कहा कि पूर्व पीएम अटल बिहारी वाजपेयी के वक्त उनको भी पूर्ण बहुमत नहीं मिला था, लेकिन पीएम मोदी के पास पूर्व पीएम इंदिरा गांधी जैसा करिश्मा है। इससे पहले अजित पवार ने इस साल अप्रैल से पीएम मोदी की तारीफ करनी शुरू की थी। उन्होंने कहा था कि मोदी की वजह से ही 2 सांसदों वाली बीजेपी 2014 और 2019 में पूर्ण बहुमत से केंद्र की सत्ता में आई।
अजित पवार का ताजा बयान इस मायने में भी अहम है क्योंकि उनके चाचा शरद पवार ने बीते दिनों एनसीपी में बड़े बदलाव कर अपनी बेटी सुप्रिया सुले और प्रफुल्ल पटेल को कार्यकारी अध्यक्ष बना दिया। जबकि, अजित पवार को ऐसा कोई अहम पद नहीं दिया। इससे पहले अटकलों का बाजार गर्म था कि अजित पवार एनसीपी के कुछ विधायकों के साथ बगावत कर महाराष्ट्र में बीजेपी की सरकार को समर्थन दे सकते हैं। हालांकि, अजित पवार ने बाद में इन अटकलों को खारिज कर दिया था।