News Room Post

Raids: टेरर फंडिंग और हवाला के खिलाफ बड़ा अभियान, पंजाब, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में एक दर्जन जगहों पर एनआईए के छापे

nia raid

नई दिल्ली। टेरर फंडिंग और आतंकियों को हवाला के जरिए रकम पहुंचाने के गुनहगारों के खिलाफ सख्त एक्शन जारी है। राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) की टीमों ने इस सिलसिले में पंजाब, चंडीगढ़ और जम्मू-कश्मीर में आज एक साथ छापा मारा है। जानकारी के मुताबिक आज तड़के ही जम्मू के कठुआ में एनआईए के छापे पड़े हैं। कुल मिलाकर दर्जनभर जगहों पर एनआईए की छापेमारी का काम चल रहा है। इससे पहले भी पिछले कुछ महीनों में एनआईए ने टेरर फंडिंग और हवाला मामले के मसले पर जम्मू-कश्मीर और पंजाब में छापे मारे थे। उन छापों के दौरान कई लोग गिरफ्तार किए गए थे।

मोदी सरकार ने एलान किया था कि किसी भी सूरत में आतंकियों को पनपने नहीं दिया जाएगा। इसके तहत जम्मू-कश्मीर और अन्य जगहों पर सक्रिय आतंकी मॉड्यूलों पर कार्रवाई लगातार की जा रही है। जम्मू-कश्मीर में सेना भी लगातार आतंकियों को गिरफ्तार करने और मुठभेड़ में पाकिस्तानी आतंकियों का सफाया करने के काम में जुटी है। पिछले कुछ महीनों में कश्मीर घाटी में आतंकियों ने गैर कश्मीरी प्रवासियों और कश्मीरी पंडितों को निशाना बनाया था। इन सभी घटनाओं में शामिल आतंकियों को सेना ने लगातार ऑपरेशन ऑल आउट कर मार गिराने में सफलता हासिल की है। इसके बाद टारगेट किलिंग्स काफी कम हुई हैं।

उधर, मोदी सरकार के कहने पर एनआईए ने आतंकी और देशविरोधी गतिविधि में जुटे संगठन पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (पीएफआई) के खिलाफ भी सितंबर में बड़े पैमाने पर कार्रवाई की थी। पीएफआई के सभी दफ्तरों पर एनआईए ने छापे मारे थे। संगठन के सभी बड़े नेताओं को एनआईए ने जेलों में ठूंसा है। एनआईए की कार्रवाई में पीएफआई के खिलाफ तमाम सबूत मिले थे। देश में इस्लामी शासन स्थापित करने के इसके इरादे का पता चला था। जिसके बाद मोदी सरकार ने पीएफआई को प्रतिबंधित संगठनों में शामिल भी किया है।

Exit mobile version