News Room Post

NIA Raid: गैंगस्टर्स के खिलाफ NIA का बड़ा एक्शन, दिल्ली-हरियाणा, पंजाब समेत 60 जगहों पर छापेमारी

नई दिल्ली। नेशनल इन्वेस्टीगेशन एजेंसी (NIA) ने गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों के खिलाफ एक्शन मोड में है। आज सोमवार को NIA ने गैंगस्टरों और उनके सहयोगियों के विरुद्ध बड़ी कार्रवाई की है। NIA ने उत्तर भारत में करीब 60 जगहों पर छापा मारा है। इस छापेमारी के दौरान उन टॉप गैंग को रडार पर रखा गया है जो कि भारत में, जेलों या विदेश में बैठकर ऑपरेट की जा रही हैं। बता दें कि हाल ही में हरियाणा और पंजाब पुलिस अधिकारियों के साथ NIA ने बैठक भी की थी।

NIA की ये छापेमारी टारगेट किलिंग समेत अन्य गतिविधियों में शामिल गैंगस्टरों पर की जा रही है। दिल्ली-NCR, हरियाणा, पंजाब, राजस्थान और पश्चिमी UP में ये छापेमारी अभियान चल रहा है। ध्यान हो कि हाल ही में नीरज बवाना गैंग, लॉरेंस बिश्नोई गैंग समेत 10 गैंगस्टर पर केस दर्ज कर NIA ने अपनी जांच शुरू की थी। इन पर UAPA की धारा लगाई गई थी।

— ANI_HindiNews (@AHindinews) September 12, 2022

 ISI और खालिस्तानियों से गैंगस्टर्स का संबंध

दरअसल, कुछ मामलों में जांच के दौरान ये बात सामने आई है कि इन गैंगस्टर्स का ISI और खालिस्तानी आतंकियों के साथ संबंध था। खासकर पंजाब में ये चीज सामने आई। इसके बाद ही मामले में लापरवाही न बरतते हुए NIA ने ये शिकंजा कसा है। NIA की तरफ से नीरज बवाना, लॉरेंस बिश्नोई और टिल्लु ताजपुरिया समेत 10 गैंगस्टर की लिस्ट तैयार की थी। जिनके ठिकानों पर अब छापेमारी की गई है।

आतंक का प्रयार कर रहे ये गैंग

सूत्रों की मानें तो NIA डोजियर में ये कहा गया है कि आतंक का चेहरा बन चुके ये गैंग टारगेट किलिंग की घटनाओं को अंजाम देते हैं और सोशल मीडिया के सहारे युवाओं को भी बरगलाने का काम करते हैं। ये गैंग ही गैंगवार का दुष्प्रचार करते है। पहले ये क्राईम और गैंगवार करते हैं फिर अपनी फोटो सोशल मीडिया पर डालकर गैंग के मुखिया अपने आप को रॉबिन हुड बनाते हैं।

आपतो बता दें, लारेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़ समेत कई बड़े गैंगटर्स पर दिल्ली पुलिस की स्पेशल सेल ने UAPA के तहत FIR दर्ज की थी। मामले में एनआईए भी अपनी जांच कर रही है। गृह मंत्रालय के आदेश पर ही दिल्ली पुलिस स्पेशल सेल ने राजधानी दिल्ली समेत पंजाब और हरियाणा के नामी गैंग पर बड़े पैमाने पर शिकंजा कसने के लिए UAPA के अंतर्गत FIR दर्ज की थी। स्पेशल सेल ने UAPA के तहत 2 अलग-अलग FIR दर्ज की है।

Exit mobile version