नई दिल्ली। दिल्ली के पूर्व उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाले को लेकर 20 महीना जेल पहुंच गए हैं लेकिन फिर बाद में भी उनकी और आम आदमी पार्टी की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। घोटाले में घिरी आम आदमी पार्टी (आप) सरकार की मुसीबत कथित ‘जासूसी कांड’ को लेकर भी बढ़ सकती हैं। फीडबैक यूनिट (एफबीयू) की ओर से नेताओं की जासूसी कराए जाने आरोपों पर कांग्रेस पार्टी एनआईए से जांच चाहती है। कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित, पूर्व मंत्री मंगत राम और किरण वालिया ने एलजी वीके सक्सेना से यूएपीए के तहत एनआईए से जांच की मांग की है। एलजी ने इसे मुख्य सचिव को भेजते हुए जरूरी सख्त कार्रवाई करने का निर्देश दिया है।
Delhi Politics : अब AAP के जासूसी कांड में NIA करेगी जांच? कांग्रेस की मांग पर LG सक्सेना ने लिया बड़ा ऐक्शन
Delhi Politics : इस मामले पर दिल्ली केदिल्ली के उपराज्यपाल वीके सक्सेना का रुख बेहद स्पष्ट है, एलजी कार्यालय की तरफ से मंगलवार को जानकारी दी गई है कि कांग्रेस नेता संदीप दीक्षित और पूर्व मंत्री मंगत राम सिंघल, प्रोफेसर किरण वालिया के द्वारा जासूसी कांड की जांच यूएपीए के तहत एनआईए से करवाने की मांग की गई थी।
