News Room Post

Amit Shah Kishtwar Rally : जम्मू कश्मीर में अब झंडा एक ही होगा, हमारा प्यारा तिरंगा, किश्तवाड़ में गरजे अमित शाह

नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब कभी भी जम्मू कश्मीर में दो प्रधान, दो विधान और दो झंडे नहीं हो सकते। झंडा एक ही होगा, हमारा प्यारा तिरंगा होगा और कोई नहीं। अमित शाह ने कहा, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन ने हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा दिया है। याद करिए 1990 के दशक में, फारूक अब्दुल्ला सीएम थे मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप राजीव गांधी के साथ समझौते के बाद चुने गए थे। जब कश्मीर घाटी आतंकवाद के कारण खून से लथपथ थी, तब आप कहां थे? मैं बताता हूं, वो गर्मियों की छुट्टियों के लिए लंदन गए थे।

गृहमंत्री बोले, नेहरू, गांधी और अब्दुल्ला परिवार ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैलाया और अब वो फिर से आपका आशीर्वाद चाहते हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर के महाराजा को न केवल अपमानित किया बल्कि जीते जी उनको यहां वापस नहीं आने दिया। उन्होंने कश्मीरी पंडितों का बहिष्कार किया, आतंकवाद फैलाया और आरक्षण में देरी की, क्या आप फिर से नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार चाहते हैं? गृहमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कह रहे हैं अगर हमारी सरकार आई तो हम आरक्षण पर पुनर्विचार करेंगे। आप लोग इस पुनर्विचार शब्द के झांसे में मत आइए। उनकी सरकार आई तो वह आरक्षण हटा देंगे।

शाह ने कहा कि जब पहाड़ियों को आरक्षण देने की बात आई तब इन लोगों ने गुर्जर भाइयों को भड़काने का काम किया था कि आपके आरक्षण का हिस्सा इन लोगों को दिया जाएगा। मैंने ये वादा किया था कि पहाड़ियों को आरक्षण जरूर मिलेगा लेकिन गुर्जरों का आरक्षण जस का तस रहेगा। आज नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने इस वादे को पूरा किया है। मैं आज सुदूर पहाड़ों पर बसने वालों से कहने आया हूं कि आज आपके पास ट्राइबल आरक्षण है और आपके बच्चे कलेक्टर और डीएसपी बनकर देशभर में काम कर सकते हैं।

Exit mobile version