नई दिल्ली। जम्मू-कश्मीर के किश्तवाड़ में चुनावी रैली को संबोधित करते हुए केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने कहा कि अब कभी भी जम्मू कश्मीर में दो प्रधान, दो विधान और दो झंडे नहीं हो सकते। झंडा एक ही होगा, हमारा प्यारा तिरंगा होगा और कोई नहीं। अमित शाह ने कहा, कांग्रेस-नेशनल कॉन्फ्रेंस के गठबंधन ने हमेशा आतंकवाद को बढ़ावा दिया है। याद करिए 1990 के दशक में, फारूक अब्दुल्ला सीएम थे मैं उनसे पूछना चाहता हूं कि आप राजीव गांधी के साथ समझौते के बाद चुने गए थे। जब कश्मीर घाटी आतंकवाद के कारण खून से लथपथ थी, तब आप कहां थे? मैं बताता हूं, वो गर्मियों की छुट्टियों के लिए लंदन गए थे।
जम्मू कश्मीर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा “अब कभी भी जम्मू कश्मीर में दो प्रधान,दो विधान और दो झंडे कभी नहीं हो सकते। झंडा एक ही होगा हमारा प्यारा तिरंगा होगा और कोई नहीं।” pic.twitter.com/xdDVcu3a0n
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 16, 2024
गृहमंत्री बोले, नेहरू, गांधी और अब्दुल्ला परिवार ने जम्मू कश्मीर में आतंकवाद फैलाया और अब वो फिर से आपका आशीर्वाद चाहते हैं। उन्होंने जम्मू कश्मीर के महाराजा को न केवल अपमानित किया बल्कि जीते जी उनको यहां वापस नहीं आने दिया। उन्होंने कश्मीरी पंडितों का बहिष्कार किया, आतंकवाद फैलाया और आरक्षण में देरी की, क्या आप फिर से नेशनल कांफ्रेंस और कांग्रेस गठबंधन की सरकार चाहते हैं? गृहमंत्री ने कांग्रेस पर निशाना साधते हुए कहा कि वह कह रहे हैं अगर हमारी सरकार आई तो हम आरक्षण पर पुनर्विचार करेंगे। आप लोग इस पुनर्विचार शब्द के झांसे में मत आइए। उनकी सरकार आई तो वह आरक्षण हटा देंगे।
#WATCH | Kishtwar, J&K: Addressing a public rally, Union Home Minister Amit Shah says, “The Congress-National Conference alliance has always nourished terrorism… In the 1990s, Farooq Abdullah was the CM, you were elected after an agreement with Rajeev Gandhi. When the Kashmir… pic.twitter.com/kYTRG0gPnZ
— ANI (@ANI) September 16, 2024
शाह ने कहा कि जब पहाड़ियों को आरक्षण देने की बात आई तब इन लोगों ने गुर्जर भाइयों को भड़काने का काम किया था कि आपके आरक्षण का हिस्सा इन लोगों को दिया जाएगा। मैंने ये वादा किया था कि पहाड़ियों को आरक्षण जरूर मिलेगा लेकिन गुर्जरों का आरक्षण जस का तस रहेगा। आज नरेंद्र मोदी सरकार ने अपने इस वादे को पूरा किया है। मैं आज सुदूर पहाड़ों पर बसने वालों से कहने आया हूं कि आज आपके पास ट्राइबल आरक्षण है और आपके बच्चे कलेक्टर और डीएसपी बनकर देशभर में काम कर सकते हैं।
जम्मू कश्मीर: केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने कहा “वह कह रहे हैं कि अगर हमारी सरकार आई तो हम आरक्षण पर पुनर्विचार करेंगे। वह पुनर्विचार शब्द के झांसे में मत आइये। उनकी सरकार आई तो वह आरक्षण हटा देंगे…।” pic.twitter.com/9DfXy5UkNz
— IANS Hindi (@IANSKhabar) September 16, 2024