News Room Post

विपक्षियों को चौंकाने जा रही है दिल्ली चुनावों में बीजेपी की ये ‘खास’ रणनीति

नई दिल्ली। बीजेपी दिल्ली विधानसभा चुनावों मे अपने विरोधियों को चौंकाने की तैयारी में है। उसने प्रचार की एक बेहद खास रणनीति बनाई है। जहां एक तरफ कांग्रेस और आम आदमी पार्टी रोड शो और रैली के जरिए प्रचार कर रही हैं, बीजेपी एकदम अलग तरीके से प्रचार की तैयारी में है। बीजेपी ने रोड शो और सभाओं की जगह छोटी-छोटी मीटिंग्स और पदयात्राएं करने की रणनीति बनाई है। पार्टी इसके जरिए घर घऱ पहुंचने की तैयारी में है। पार्टी पीएम मोदी के चेहरे को चुनावों का मुख्य चेहरा बनाने जा रही है।

पार्टी अपने सबसे बड़े चेहरों की रैलियों पर जोर देगी। गृह मंत्री अमित शाह गुरुवार की शाम को मटियाला और नांगलोई जाट विधानसभा क्षेत्र में पब्लिक मीटिंग्स को संबोधित करेंगे। वे उत्तम नगर में एक पदयात्रा में शामिल होंगे। बीजेपी अपने विरोधियों पर बम बार्डमेंट के इरादे से काम कर रही है। वो करीब-करीब 5 हजार मीटिंग्स करने का प्लान बना चुकी है।

रणनीति के मुताबिक बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा और पूर्व अध्यक्ष अमित शाह दिल्ली की हर उस विधानसभा सीट में मीटिंग्स और पदयात्रा करेंगे जहां बीजेपी लडा़ई की बेहतर स्थिति में है। इन सभाओं में दिल्ली सरकार के झूठ की कलई खोली जाएगी और केंद्र सरकार की योजनाएं दिल्ली में लागू न करने के बुरे असर की जानकारी भी दी जाएगी।

बीजेपी को इस बार चुनावों में जीत के साथ ही अपने वोट शेयर में भी बढ़ोत्तरी का अनुमान है। साल 2015 के विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी ने 54.3 फीसदी वोट शेयर हासिल किए थे। मत प्रतिशत के मामले में बीजेपी 32.3 फीसदी वोट के साथ दूसरे नंबर पर रही तो कांग्रेस का वोट शेयर 9.7 फीसदी पर आ गया था।

 

Exit mobile version