News Room Post

Owaisi: इधर पहले दिन का ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे हुआ पूरा, उधर ओवैसी गए बौखला, कहा- ज्ञानवापी मस्जिद थी, है और रहेगी

owaisi

नई दिल्ली। मसला चाहे कोई भी हो…जब भी ओवैसी किसी मसले पर अपनी राय जाहिर करते हैं, तो विवादों के सैलाब में सराबोर हो जाते हैं। कोई दो मत नहीं यह कहने में कि सियासी गलियारों में लोग उनके बयानों को बड़े चाव से सुनते या पढ़ते हैं। तो अब अगर आप भी ओवैसी के बयान को सुनने-पढ़ने के लिए आतुर रहते हैं, तो फिर आप एक बार  फिर से अपनी आतुरता को सक्रिय कर लीजिए। सक्रिय इसलिए, क्योंकि एक बार फिर ओवैसी का बयान सामने आया है। इस बार उन्होंने ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर अपनी राय जाहिर की है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि आखिर उन्होंने क्या कुछ कहा है। और फिर आगे हम आपको बताते हैं कि आखिर अब तक ज्ञानवापी मस्जिद को लेकर क्या कुछ अपडेट सार्वजनिक हुए हैं।

तो क्या बोल गए ओवैसी?

तो इस बार ओवैसी ने अपने मन की भड़ास निकाल ही दी। उन्होंने कहा कि अब बाबरी मस्जिद को लेकर कोर्ट का फैसला आ चुका है। लेकिन अब ज्ञानवापी मस्जिद का मसला कोर्ट की चौहद्दी में दस्तक दे चुका है। उन्होंने आगे कहा कि हम बाबरी मस्जिद खो चुके हैं, लेकिन अब दूसरी हरगिज नहीं खोना चाहते हैं। ओवैसी ने कहा कि तुमने मक्कारी और अय्यारी से हमारी मस्जिद छीनी थी, लेकिन अब दूसरी नहीं छीन पाओगे। ज्ञानवापी मस्जिद थी, है ,और रहेगी। बता दें कि वर्तमान में ज्ञानवापी मस्जिद का मसला अभी खासा सुर्खियों में है। हिंदू पक्ष की तरफ से यह दावा किया जा रहा है कि कालांतर में यहां मंदिर था। मुगल शासक औरंगजेब ने मंदिर को ध्वस्त कर मस्जिद का निर्माण करवाया था। अब इस दावे में कितनी सच्चाई है। इसी का शोधन करने के लिए हिंदू पक्ष की तरफ से कोर्ट का दरवाजा खटखटाया गया है। इसी कड़ी में अब कोर्ट की तरफ से सर्वे का निर्देश दिया गया है। बीते दिनों हुए सर्वे को बाधित करने के उपरांत आज यानी की शनिवार को ज्ञानवापी मस्जिद का सर्वे किया गया।

बता दें कि मस्जिद में स्थित कमरों का सर्वे किया गया है। इसे दौरान वादी पक्ष ने दावा किया है कि प्राप्त साक्ष्य उक्त स्थल पर कालांतर में मंदिर होने की पुष्टि करते हैं। फिलहाल, कोर्ट की तरफ से विशेष निर्देश है कि सर्वे के संदर्भ में मीडिया के समक्ष कोई भी जानकारी सार्वजनिक न की जाए। लिहाजा इसे लेकर विस्तृत जानकारी अभी तक सार्वजनिक नहीं हुई है। अब रविवार को मस्जिद का सर्वे होना है। ऐसे में आगे चलकर क्या कुछ सच्चाई निकलकर सामने आती है। किसके दावे में कितना दम है। यह तो फिलहाल आने वाला वक्त ही बताएगा। तब तक के लिए आप देश-दुनिया की तमाम बड़ी खबरों से रूबरू होने के लिए पढ़ते रहिए। न्यूज रूम पोस्ट.कॉम

Exit mobile version