नई दिल्ली। चंद्रयान-3 की सफलता पर चर्चा के दौरान लोकसभा में बीजेपी नेता रमेश बिधूड़ी ने बीएसपी सांसद दानिश अली पर अर्मयादित टिप्पणी कर दी है। वहीं, इस विवादित टिप्पणी के बाद बीजेपी विपक्ष के निशाने पर आ चुकी है। हालांकि, संसद में राजनाथ सिंह ने अपने नेता की बदजुबानी पर खेद जताया और माफी भी मांगी। उधर, दानिश अली ने लोकसभा स्पीकर ओम बिरला को खत लिखकर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है। बीजेपी ने भी पूरे मामले पर सख्त रुख अख्तियार करते हुए रमेश बिधूड़ी को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उधर, अब इस पर एआईएमआईएम के नेता असदुद्दीन ओवैसी का भी बयान सामने आया है। आइए, आगे आपको बताते हैं कि उन्होंने क्या कुछ कहा है?
“Bharwa (pimp)
“Katwa” (circumcised)
“Atankwadi” (Terrorist)
“Ugrawadi” (Militant)
“Mullah”These are words used by BJP MP @rameshbidhuri to refer to BSP MP Danish Ali in Lok Sabha yesterday.
This is the real inauguration of the Parliament building by the BJP. What a shame. pic.twitter.com/wqbqn33B0Y
— Siddharth (@DearthOfSid) September 22, 2023
ओवैसी ने पूरे मामले पर बयान जारी कहा कि मुझे पूरा विश्वास है कि आगामी दिनों बिधूड़ी को बीजेपी दिल्ली बीजेपी का अध्यक्ष बनाएगी। बिधूड़ी के खिलाफ कोई भी कार्रवाई नहीं की जाएगी ।भाजपा एक अथाह खाई है, इसलिए हर दिन एक नया निचला स्तर मिल जाता है। आज भारत में मुसलमानों के साथ वैसा ही सलूक हो रहा है, जैसा हिटलर ने यहुदियों के साथ किया था। मेरा सुझाव है कि इस वीडियो को अरबी में डबकर इसे विदेश में भी भेजा जाए।
दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद श्री दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण।
— Mayawati (@Mayawati) September 22, 2023
उधर, मायावती ने भी पूरे मामले पर ट्वीट कर कहा कि दिल्ली से भाजपा सांसद द्वारा बीएसपी सांसद श्री दानिश अली के खिलाफ सदन में आपत्तिजनक टिप्पणी को हालाँकि स्पीकर ने रिकार्ड से हटाकर उन्हें चेतावनी भी दी है व वरिष्ठ मंत्री ने सदन में माफी मांगी, किन्तु पार्टी द्वारा उनके विरुद्ध अभी तक समुचित कार्रवाई नहीं करना दुखद/दुर्भाग्यपूर्ण। वहीं, दानिश अली ने स्पष्ट कर दिया है कि अगर रमेश बिधूड़ी के खिलाफ कार्रवाई नहीं की गई, तो स्वत: संसद सदस्यता से इस्तीफा दे देंगे।