News Room Post

Pakistan Sent Mangoes To Indi Alliance MP’s: पाकिस्तान उच्चायोग ने राहुल गांधी समेत इंडी गठबंधन के सात सांसदों को भेजी आम की पेटियां

नई दिल्ली। पाकिस्तान ने एक बार फिर विपक्ष के इंडी गठबंधन के नेताओं के प्रति अपना प्रेम जाहिर किया है। सोशल मीडिया पर चल रही एक खबर के अनुसार पाकिस्तान उच्चायोग ने राहुल गांधी समेत कांग्रेस और समाजवादी पार्टी के 7 सांसदों को आम की पेटियां भेजी हैं। पाकिस्तान हाईकमीशन की ओर से जिन सांसदों को आम की पेटियां भेजी गई हैं उनमें कांग्रेस के तीन सांसद राहुल गांधी, कपिल सिब्बल, शशि थरूर और समाजवादी पार्टी के चार सांसद मोहिब्बुल्लाह नदवी (रामपुर सांसद), जिया उर रहमान बर्क (संभल सांसद), अफजल अंसारी (गाजीपुर सांसद) तथा इकरा हसन (कैराना सांसद) शामिल हैं।

आपको बता दें कि इससे पहले भी लोकसभा चुनाव के दौरान कांग्रेस और इंडी गठबंधन के प्रति पाकिस्तान का प्रेम उमड़ा था। पाकिस्तान के पूर्व मंत्री चौधरी फवाद ने राहुल गांधी की तारीफ करते हुए उनकी तुलना जवाहर लाल नेहरू से की थी। इसके साथ ही चौधरी फवाद ने कहा था भारत में नरेंद्र मोदी का हारना जरूरी है। किसी भी कीमत पर बीजेपी की सरकार नहीं बननी चाहिए। पाक के पूर्व मंत्री ने आम आदमी पार्टी के संयोजक अरविंद केजरीवाल की गिरफ्तारी पर भी सवाल उठाया था। उन्होंने कहा था कि चाहे केजरीवाल जीतें या ममता बनर्जी मगर मोदी की हार जरूरी है।

वहीं, सोशल मीडिया पर इस खबर को लेकर लोग तरह-तरह के कमेंट करते हुए कांग्रेस, राहुल गांधी और इंडी गठबंधन पर निशाना साध रहे हैं। लुटियंस वॉच नाम के एक एक्स हैंडल से इस खबर पर कमेंट किया गया, पाकिस्तान ने अपने दोस्तों को तोहफा भेजा है। राहुल गांधी ने चुपचाप तोहफा कबूल कर लिया। कबूल, कबूल, कबूल!

गोविंदा तिवारी ने एक्स पर लिखा, इसी बहाने भारत में पाकिस्तान के खास मित्रों का तो खुलासा हुआ। सावरण स्वप्निल नाम के यूजर ने लिखा, पाकिस्तान का जो यार है, वही तो देश का गद्दार है। डा. बॉन्ड नाम के यूजर ने कटाक्ष करते हुए लिखा, इसमें मणिशंकर अय्यर का नाम नहीं है।

Exit mobile version