News Room Post

तेल की बढ़ती कीमतों को लेकर राहुल का केंद्र के खिलाफ हल्ला बोल, लॉन्च किया ये कैंपेन

नई दिल्ली। पेट्रोल-डीजल की बढ़ती कीमतों को लेकर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी लगातार केंद्र सरकार पर हमला बोल रहे है। देश में पेट्रोल और डीजल के दाम में लगातार आसमान छू रहे है। एक दिन के विराम के बाद पेट्रोल और डीजल के दामों सोमवार को फिर बढ़ोतरी हुई। इसी को लेकर राहुल गांधी ने सोमवार को एक कैंपेन की शुरुआत की, जिसमें पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ बोलने की अपील की।

कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने एक वीडियो साझा करते हुए ट्वीट कर लिखा, ‘आइये #SpeakUpAgainstFuelHike Campaign से जुड़ें।’

वीडियो में राहुल ने कहा, ‘कोरोना संकट और चीन के साथ बिगड़ते हालात के बीच सरकार ने आम आदमी को अपने हालात पर छोड़ दिया है। इसमें कहा गया कि लोगों के पास रोज़गार नहीं है और केंद्र सरकार 21 दिनों से हर रोज दाम बढ़ाए जा रही है।’

बता दें कि सोमवार को सुबह को कांग्रेस पार्टी देशभर में पेट्रोल और डीजल की बढ़ती कीमतों के खिलाफ विरोध प्रदर्शन करने जा रही है।

बता दें कि पेट्रोल और डीजल के दाम में एक दिन के विराम के बाद सोमवार को फिर बढ़ोतरी हुई। पेट्रोल से ज्यादा डीजल के दाम में इजाफा हुआ है। तेल विपणन कंपनियों ने पेट्रोल के दाम में चार-पांच पैसे प्रति लीटर की वृद्धि की है, जबकि डीजल का भाव 11.13 पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिया है।

Exit mobile version