नई दिल्ली। कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Congress Leader Rahul Gandhi) ने एक बार फिर से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (PM Narendra Modi) पर निशाना साधा है। दरअसल राहुल गांधी ने पीएम मोदी द्वारा सुसाइड नोट वाले बयान पर वार किया है। दरअसल बुधवार को पीएम मोदी ने एक टीवी चैनल के कार्यक्रम में आत्महत्या से जुड़ा एक किस्सा सुनाया था। जिसमें उन्होंने आत्महत्या से जुड़ा किस्सा सुनाया था। इसी को लेकर अब कांग्रेस पार्टी पीएम मोदी पर हमलावर हो गई है। बता दें कि पीएम मोदी ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा था कि, बचपन में हम एक चुटकुला सुनते थे वो बताना चाहता हूं एक प्रोफेसर थे और उनकी बेटी ने आत्महत्या की। वो एक नोट छोड़कर गई। मैं जिदंगी में थक गई हूं। मैं जीना नहीं चाहती हूं। मैं कांकरिया तालाब में कूदकर मर जाऊंगी। उन्होंने सुबह देखा कि बेटी घर पर नहीं है। तो बिस्तर में एक चिट्ठी मिली।
आगे पीएम मोदी ने कहा, तो पिता को बड़ा गुस्सा आया। मैं प्रोफेसर और इतने साल मेहनत की। अभी कांकरिया की स्पैलिंग गलत लिखकर जाती है। इस दौरान कार्यक्रम में मौजूद सभी लोग पीएम मोदी ये बात सुनकर हंसने लगते है। पीएम मोदी के सुसाइट नोट वाले चुटकुले को लेकर अब सियासत भी शुरू हो गई है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी और कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी ने पीएम के इस बयान को लेकर आपत्ति जताई है।
#PMAtRepublicSummit | We are blessed to have you as our leader. You have transformed India in every possible way. thank you for gracing the occasion: Editor-in-Chief Arnab Goswami welcomes @PMOIndia @narendramodi
at the #RepublicSummit 2023!LIVE : https://t.co/fop6DDo0xE pic.twitter.com/DA7buwrSpv
— Republic (@republic) April 26, 2023
राहुल गांधी का पीएम पर हमला-
कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने गुरुवार को पीएम मोदी पर वार करते हुए लिखा,”हज़ारों परिवार आत्महत्या के कारण अपने बच्चों को खोते हैं। प्रधानमंत्री को उनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए!”
हज़ारों परिवार आत्महत्या के कारण अपने बच्चों को खोते हैं।
प्रधानमंत्री को उनका मज़ाक नहीं उड़ाना चाहिए!
— Rahul Gandhi (@RahulGandhi) April 27, 2023
राहुल गांधी के अलावा बहन प्रियंका गांधी वाड्रा ने पीएम मोदी का वीडियो शेयर करते हुए निशाना साधा। प्रियंका गांधी ने लिखा, अवसाद और आत्महत्या, खासकर युवाओं में यह कोई हंसी का विषय नहीं है। NCRB के आंकड़ों के अनुसार, साल 2021 में 164033 भारतीयों ने आत्महत्या की। जिनमें से एक बड़ा प्रतिशत 30 वर्ष से कम आयु के थे। यह एक त्रासदी है मजाक नहीं।
Depression and suicide, especially among the youth IS NOT a laughing matter.
According to NCRB data, 164033 Indians committed suicide in 2021. Of which a huge percentage were below the age of 30. This is a tragedy not a joke.
The Prime Minister and those laughing heartily at… pic.twitter.com/yoPt5c8Kx7
— Priyanka Gandhi Vadra (@priyankagandhi) April 27, 2023