News Room Post

लोकसभा में दिये बयान के बाद राहुल गांधी फिर करा गए अपनी किरकिरी

नई दिल्ली। सोमवार को कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष और वायनाड से सांसद राहुल गांधी लोकसभा में आंकड़ों के जाल में ऐसे उलझे कि अपनी किरकिरी करा गए। लोकसभा में उन्होंने बैंक संकट का मुद्दा उठाते हुए सरकार से 50 डिफॉल्टर के नामों की जानकारी मांगी लेकिन लोकसभा के बाहर पत्रकारों के सामने उन्होंने 50 को 500 कर दिया।

दरअसल एक ओर जहां राहुल गांधी ने लोकसभा में 50 डिफॉल्टर की जानकारी मांगी तो लोकसभा के बाहर पत्रकारों से बात करते हुए उन्होंने कहा कि, “मैंने पूछा था कि सबसे बड़े 500 डिफॉल्टर्स कौन हैं। स्पीकर की ड्यूटी है कि मेरे अधिकारों की रक्षा करें, लेकिन उन्होंने मुझे दूसरा सवाल पूछने नहीं दिया। यह मेरे अधिकारों का हनन है, यह गलत है।”

वीडियो-

पत्रकारों से बात करते हुए राहुल गांधी ने आगे कहा कि सरकार इन 500 लोगों का नाम लेने में क्यों डरी हुई है। हमें पता है कि देश की अर्थव्यवस्था आगे नहीं बढ़ रही है। 500 लोगों ने देश की संपत्ति की चोरी की है। पीएम मोदी ने कहा था कि वे इन लोगों के खिलाफ कार्रवाई करेंगे। वे इनका नाम क्यों नहीं दे रहे हैं। मैं बार-बार कह रहा हूं कि बैंकों की हालत और कोरोना वायरस की वजह से परिणाम बेहद खराब आएंगे।

आपको बता दें कि लोकसभा में प्रश्नकाल के दौरान राहुल गांधी द्वारा किए गए सवाल पर उन्होंने कहा कि, “मैंने सरकार से बड़ा ही आसान सवाल किया कि देश के 50 डिफॉल्टर कौन हैं। मुझे कोई जवाब नहीं दिया गया। पीएम मोदी कहते हैं कि जिन लोगों ने हिंदुस्तान के बैंकों से चोरी की है उनको मैं पकड़कर वापस लाऊंगा। तो मैंने सरकार से उनके नाम पूछे। मुझे जवाब नहीं मिला।

राहुल गांधी के इसी बयान पर उनका सोशल मीडिया पर जमकर मजाक उड़ाया जा रहा है। राहुल गांधी को लेकर लोगों का कहना है कि, सदन के भीतर 50 नाम मांगने वाले राहुल गांधी बाहर आते आते 500 पर चले गए।

Exit mobile version