News Room Post

राहुल गांधी ने वित्त मंत्री से कहा- ‘मेरे सवालों से मत डरिए..’, जवाब मिला- ‘आप के पूरे खानदान ने..’

नई दिल्ली। आम बजट 2020-21 पेश होने के बाद अब सभी दल अपने-अपने तरीके से इसके मतलब जनता को समझा रहे हैं। जहां सरकार की तरफ से इसे आम जनता का व देश के विकास में सहायक वाला बजट बताया जा रहा है तो वहीं कांग्रेस इसे लेकर सरकार पर निशाना साध रही है।

कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी ने सोमवार को वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को निशाना बनाते हुए एक ट्वीट किया जिसमें उन्होंने लिखा कि, “वित्त मंत्री जी, मेरे सवालों से मत डरिए। मैं ये सवाल देश के युवाओं की ओर से पूछ रहा हूं, जिन्हें जवाब देना आपकी ज़िम्मेदारी है। देश के युवाओं को रोज़गार की ज़रूरत है और आपकी सरकार उन्हें रोज़गार देने में बुरी तरह नाकाम साबित हुई है।”

दरअसल राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एक अखबार की खबर को आधार बनाकर ये लिखा था। राहुल गांधी के इस ट्वीट को लेकर लोगों ने अपने जवाब में उनके खानदान तक को घसीट लिया।

एक यूजर ने लिखा कि, “आप के पूरे खान’दान ने कभी किसी सवाल का जवाब दिया है क्या..??? फिर जो वादे तुम ने करे थे राजस्थान एमपी छत्तीसगढ में एक भी पूरा किया क्या..?? अर्थव्यवस्था चुटकुला नहीं है जो तुम सूनाते रहते हो।”

एक और यूजर ने राहुल गांधी के पुराने भाषणों को लेकर कहा कि, भाई, ‘ढाई हजार पाँच सौ’ जैसे सवालों का जवाब तो आप ही दे सकते हो।

राहुल गांधी के इस ट्वीट में देखिए लोगों ने किस तरह से जवाब दिए…

Exit mobile version