News Room Post

सोनिया गांधी की मीटिंग के बाद शिवसेना सांसद संजय राउत का बेतुका बयान, राहुल गांधी को बड़ा झटका?

Sanjay raut rahul gandhi sonia gandhi karim lala

नई दिल्ली। जहां एक तरफ कांग्रेस अपने ही अंदर नेतृत्व के संकट को सुलझा रही है तो वहीं महाराष्ट्र सरकार में सहयोगी पार्टी शिवसेना के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने विपक्ष की तरफ से नेतृत्व करने को लेकर कुछ ऐसा कह दिया है जो राहुल गांधी के लिए एक बड़ा झटका साबित हो सकता है। दरअसल कांग्रेस खुद को विपक्षी दलों का सरगना मानती है। ऐसे में पार्टी आलाकमान की सोच है कि विपक्षी दलों का नेतृत्व भी राहुल गांधी के हाथों में रहे। लेकिन इसी सोच पर संजय राउत का बयान पानी फेरने के लिए काफी है।

आपको बता दें कि गैर-भाजपा-शासित राज्यों की एक बैठक, जिसमें छह सीएम ने भाग लिया था, उसमें महाराष्ट्र के सीएम और शिवसेना अध्यक्ष उद्धव ठाकरे द्वारा दी गई स्पीच के बाद अब इस बात पर राजनीतिक अटकलें तेज हो गईं कि क्या शिवसेना राष्ट्रीय राजनीति में बड़ी भूमिका निभाने के लिए तैयार है? इसको लेकर शिवसेना सांसद संजय राउत ने तो यहां तक कहना शुरू कर दिया है कि उद्धव ठाकरे ने राष्ट्रीय राजनीति में सक्रिय भूमिका निभाने का मन बना लिया है। इसके साथ ही वो विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए भी तैयार हैं।

अब संजय राउत के इस बयान के बाद से उसके सहयोगी दल कांग्रेस को जरूर धक्का लगेगा। वो भी इसलिए क्योंकि कांग्रेस विपक्षी दल के रूप में खुद को सबसे बड़ी पार्टी मानती है। ऐसे में राज्य स्तर की पार्टियां अगर राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष का नेतृत्व करेंगी तो कांग्रेस के ही छवि को छोटा करने का काम होगा।

बता दें कि बुधवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में एक बैठक में ठाकरे ने सभी विपक्षी दलों से अपील की कि “वे परिणामों की चिंता छोड़ बिना किसी डर के एकजुट होकर संघर्ष करें।” इसपर राउत ने कहा, “मुझे लगता है कि उद्धव ठाकरे राष्ट्रीय स्तर पर विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए मानसिक रूप से तैयार हैं और महाराष्ट्र के लिए पहल करने का सही समय है।”

ठाकरे ने बैठक में जिस तरह से केंद्र के खिलाफ खड़े होने की अपील की उसपर, राउत ने कहा, “इसका मतलब है कि उन्होंने अपना मन बना लिया है और उद्धव को राष्ट्रीय स्तर पर नेतृत्व करना चाहिए। यह सही समय है। इसके अलावा, मैं देख रहा हूं कि ठाकरे, केंद्र में विपक्ष का नेतृत्व करने के लिए खुद को मानसिक रूप से तैयार कर रहे हैं।” हालांकि उद्धव द्वारा यूपीए का नेतृत्व करने के सवाल पर राउत ने कहा, “वर्तमान में सोनिया गांधी ही UPA की अगुवाई कर रही हैं।”

फिलहाल राउत शिवसेना को राष्ट्रीय स्तर की पार्टी कांग्रेस के मुकाबले भले ही खड़े करने की कोशिश कर रहे हों, लेकिन सोनिया गांधी या राहुल गांधी समेत कोई भी कांग्रेसी नहीं चाहेगा कि केंद्र में कांग्रेस के अलावा किसी और पार्टी को वो जगह मिले जिसके लिए कांग्रेस जूझ रही है।

Exit mobile version