नई दिल्ली। झारखंड में होने वाले विधानसभा चुनाव के लिए एनडीए में शामिल दलों के बीच सीटों का बंटवारा हो गया है। बीजेपी 68, ऑल झारखंड स्टूडेंट्स यूनियन (आजसू)10, जेडीयू 2 और चिराग पासवान की एलजेपी (रामविलास) पार्टी 1 सीट पर चुनाव लड़ेगी। बीजेपी के प्रदेश कार्यालय में इन सभी सहयोगी दलों के नेताओं की उपस्थिति में सीट शेयरिंग का ऐलान किया गया। झारखंड में 81 विधानसभा सीटों पर दो चरणों में मतदान होना है। पहले चरण के लिए 13 नवम्बर को जबकि दूसरे चरण के लिए 20 नवम्बर को वोटिंग होगी। चुनाव परिणाम 23 नवम्बर को घोषित किए जाएंगे।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”><a href=”https://twitter.com/hashtag/WATCH?src=hash&ref_src=twsrc%5Etfw”>#WATCH</a> | Ranchi, Jharkhand: "It is perfect seat sharing and we are winning and NDA is forming the government, " says Union Minister and BJP's election in-charge for Jharkhand, Shivraj Singh Chouhan on alliance with AJSU, JDU and LJP in the state <a href=”https://t.co/iDEnlxwvEy”>pic.twitter.com/iDEnlxwvEy</a></p>— ANI (@ANI) <a href=”https://twitter.com/ANI/status/1847197850331185154?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 18, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
सीटों के बंटवारे के ऐलान के बाद केंद्रीय मंत्री और झारखंड चुनाव के लिए बीजेपी के प्रभारी शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि राज्य में बीजेपी आजसू, जेडीयू और एलजेपी के बीच एकदम सही सीट बंटवारा हुआ है। हम चुनाव जीत रहे हैं और एनडीए सरकार बना रही है।
<blockquote class=”twitter-tweet”><p lang=”en” dir=”ltr”>Ranchi, Jharkhand: AJSU President Sudesh Mahto says, "Today, we have gathered on this platform to formally announce our participation in the state's upcoming elections. The current state of affairs and our long-standing relationship do not require separate discussion. However,… <a href=”https://t.co/Vume1u435W”>pic.twitter.com/Vume1u435W</a></p>— IANS (@ians_india) <a href=”https://twitter.com/ians_india/status/1847205413596320244?ref_src=twsrc%5Etfw”>October 18, 2024</a></blockquote> <script async src=”https://platform.twitter.com/widgets.js” charset=”utf-8″></script>
इससे पहले आजसू अध्यक्ष सुदेश महतो ने कहा, आज, हम राज्य के आगामी चुनावों में अपनी भागीदारी की औपचारिक घोषणा करने के लिए इस मंच पर एकत्र हुए हैं। जेएमएम पर निशाना साधते हुए उन्होंने कहा कि 2019 में सत्ता संभालने वाले नेतृत्व में खराब शासन से समाज का हर वर्ग प्रभावित हुआ है, कोई भी अछूता नहीं है, हर कोई पीड़ित है और राहत की मांग कर रहा है। जमीनी स्तर पर लोग एकजुट हो रहे हैं और एक कल्याणकारी सरकार के गठन की मांग कर रहे हैं।
चुनाव आयोग के अनुसार झारखंड में इस बार लगभग 2.6 करोड़ मतदाता अपने मत का प्रयोग करेंगे। पहले चरण के चुनाव के लिए उम्मीदवार 25 अक्टूबर तक अपना नामांकन दाखिल कर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 28 अक्टूबर को की जाएगी जबकि नाम वापसी की अंतिम तारीख 30 अक्टूबर तय की गई है। जबकि दूसरे चरण के चुनाव के लिए अधिसूचना 22 अक्टूबर को जारी होगी। उम्मीदवार 29 अक्टूबर तक नामांकन पत्र भर सकते हैं। नामांकन पत्रों की जांच 30 अक्टूबर को होगी। 1 नवंबर तक उम्मीदवार अपना नाम वापस ले सकते हैं।