News Room Post

Air India: फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब करने वाला शंकर मिश्रा गिरफ्तार, नौकरी से पहले हो चुका है बर्खास्त

air india pee case and shankar mishra

नई दिल्ली। फ्लाइट में बुजुर्ग महिला पर पेशाब (Male Passenger Urinated on Women in Air India) करने वाले शंकर मिश्रा को दूसरा झटका लगा है। पहले आरोपी की नौकरी चली गई थी। वहीं, अब खबर है कि उसे गिरफ्तार कर लिया गया है। बताया जा रहा है उसे बेंगलुरु से गिरफ्तार किया गया है। मामला (Urination Incident) 26 नवंबर का है जब शंकर मिश्रा नाम के युवक ने बिजनेस क्लास में बैठी 70 साल की बुजुर्ग महिला पर पेशाब कर दिया था। महिला पर पेशाब करने के दौरान आरोपी शंकर मिश्रा नशे की हालत में था। महिला ने फ्लाइट क्रू पर भी कई आरोप लगाए थे। महिला का कहना था कि उन्होंने जब इस पूरी घटना की जानकारी फ्लाइट क्रू को दी तो कोई उचित कदम नहीं उठाए गए। एयरपोर्ट पर भी युवक के खिलाफ कोई कदम नहीं उठाया गया और वो आसानी से वहां से चला गया।

मामले के सामने आने के बाद से ही बवाल मच गया था। जिस एयर इंडिया की फ्लाइट में ये हादसा हुआ था वो न्यूयॉर्क से दिल्ली आ रही (Air India) थी। बाद में जब केस दर्ज हुआ तो आरोपी की पहचान शंकर मिश्रा (Shankar Mishra) के रूप में हुई जो कि मुंबई का रहने वाला है।

Sania Mirza Retirement: भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा ने किया संन्यास का ऐलान, आखिरी बार इस टूर्नामेंट में खेलती आएंगी नजर

कथित तौर पर महिला पर पेशाब करने के आरोप में फंसा शंकर मिश्रा बहुराष्ट्रीय कंपनी वेल्स फारगो (“Wells Fargo) का  भारत में वाइस प्रेसिडेंट है। इस कंपनी वेल्स फारगो का मुख्यालय कैलिफोर्निया, संयुक्त राज्य अमेरिका में है। हालांकि मामला सामने आने के बाद कंपनी ने शंकर मिश्रा को झटका देते हुए बाहर का रास्ता दिखा दिया गया है।

कंपनी ने अपने बयान में ये साफ कह दिया है कि वो अपने यहां कार्यरत सभी कर्मचारियों से एक सम्मानित रवैये की उम्मीद रखते हैं। काम के क्षेत्र में ही नहीं बल्कि निजी क्षेत्र में भी हम यही चाहते हैं कि हमारे कर्मचारियों का व्यवहार सम्मापूर्ण रहे। हम ऐसे कर्मचारी को अपनी कंपनी में जगह नहीं दे सकते जिनका व्यवहार असम्मानित हो।

Air India Pee Case: एयर इंडिया पेशाब कांड में नया मोड़, आरोपी शंकर मिश्रा के वकील का दावा- घटना का कोई गवाह नहीं, विमान कर्मी दल से भी होगी पूछताछ

Exit mobile version