newsroompost
  • youtube
  • facebook
  • twitter

Air India Pee Case: एयर इंडिया पेशाब कांड में नया मोड़, आरोपी शंकर मिश्रा के वकील का दावा- घटना का कोई गवाह नहीं, विमान कर्मी दल से भी होगी पूछताछ

इस बीच, बुजुर्ग महिला की बेटी और शंकर मिश्रा के बीच वाट्सएप चैट भी सामने आया है। इस चैट के मुताबिक महिला के परिवार ने शंकर मिश्रा की ओर से दी गई रकम वापस कर दी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर रखा है। शंकर मिश्रा की तलाश की जा रही है। उसका घर मुंबई में है।

नई दिल्ली। एयर इंडिया की फ्लाइट में हुए पेशाब कांड मामले में आरोपी शंकर मिश्रा के वकील ने अब नया दावा किया है। वकील का दावा है कि इस घटना का कोई चश्मदीद गवाह नहीं है। साथ ही वकील ने ये भी कहा है कि जिस बुजुर्ग महिला ने शंकर पर आरोप लगाया, उसके कपड़े वगैरह उनके मुवक्किल ने धुलवा कर वापस किए। साथ ही 15000 रुपए भी दिए थे। वकील का दावा है कि सभी बयान झूठे हैं। दोनों पक्षों में समझौता भी हो चुका है। खबर ये भी है कि दिल्ली पुलिस इस मामले में विमान के कर्मी दल से भी पूछताछ करने वाली है। बता दें कि ये मामला 26 नवंबर 2022 का है। शंकर मिश्रा पर बुजुर्ग महिला ने आरोप लगाया है कि उसने शराब के नशे में उनपर पेशाब कर दिया था।

Air India.

इस बीच, बुजुर्ग महिला की बेटी और शंकर मिश्रा के बीच वाट्सएप चैट भी सामने आया है। इस चैट के मुताबिक महिला के परिवार ने शंकर मिश्रा की ओर से दी गई रकम वापस कर दी है। इस मामले में दिल्ली पुलिस ने केस दर्ज कर रखा है। शंकर मिश्रा की तलाश की जा रही है। उसका घर मुंबई में है। शंकर मिश्रा की आखिरी लोकेशन पुलिस को बेंगलुरू में मिली थी। मामले के खुलासे और तूल पकड़ने के बाद शंकर मिश्रा को उसकी कंपनी वेल्स फारगो ने भी नौकरी से निकाल दिया है।

 

बुजुर्ग महिला ने एयर इंडिया प्रबंधन को भेजी शिकायत में कहा था कि घटना के बाद शंकर मिश्रा ने उनसे माफी मांगी थी। शिकायत करने पर अपने परिवार को नुकसान होने की बात कही थी, लेकिन महिला ने कार्रवाई पर जोर दिया था। महिला का ये आरोप भी है कि एयर इंडिया की न्यूयॉर्क से दिल्ली की उस फ्लाइट में घटना के बाद एयरलाइंस कर्मियों ने भी उनसे सहयोग नहीं किया। सीट भी नहीं बदली। उनको क्रू की सीट पर बिठाकर दिल्ली तक लाया गया।