News Room Post

Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Invitation: सोनिया गांधी और खरगे ने ठुकराया राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का न्योता तो बिफरे लोग, कहा- विनाश काले विपरीत बुद्धि

Social Media Reaction on Congress Rejects Ayodhya Ram Mandir Pran Pratishtha Invitation: कांग्रेस पार्टी अब सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई है। नेटिजन्स सोनिया गांधी और अन्य कांग्रेस नेता पर आक्रोश जाहिर कर रही है। सवित सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ''विनाश काले विपरीत बुद्धि..... जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं।''

नई दिल्ली। कांग्रेस के अयोध्या के राम मंदिर प्राण प्रतिष्ठा का निमंत्रण ठुकराया दिया है। जिसको लेकर सोशल मीडिया यूजर्स की प्रतिक्रियाएं भी सामने आ रही है। लोगों ने सोनिया गांधी, मल्लिकार्जुन खरगे द्वारा प्राण प्रतिष्ठा का न्योता ठुकराने पर कांग्रेस की क्लास लगाई है। बता दें कि बुधवार को कांग्रेस ने अयोध्या में रामलला के प्राण प्रतिष्ठा कार्यक्रम जाने से साफ इंकार कर दिया। कांग्रेस ने औपचारिक बयान जारी करते हुए बताया कि पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे, सोनिया गांधी और अधीर रंजन चौधरी अयोध्या नहीं जाएंगे। कांग्रेस ने इस भव्य आयोजन को भाजपा और RSS का प्रोग्राम बताते हुए निमंत्रण ठुकरा दिया।

लोगों के रिएक्शन

जिसको लेकर कांग्रेस पार्टी अब सोशल मीडिया पर लोगों के निशाने पर आ गई है। नेटिजन्स सोनिया गांधी और अन्य कांग्रेस नेता पर आक्रोश जाहिर कर रही है। सवित सिंह नाम के यूजर ने लिखा, ”विनाश काले विपरीत बुद्धि….. जो राम का नहीं, वह किसी काम का नहीं।”

@Nehaa_1 नाम की यूजर ने लिखा, ”एक होता है पांव पर कुल्हाड़ी मारना है और दूसरा होता है पांव ही कुल्हाड़ी पर मारना..।”

@RavindraYadavIN नाम के यूजर ने लिखा, ”पहले राम को काल्पनिक बताया, फिर राम मंदिर के खिलाफ अपना वकील खड़ा किये। और आज राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को भी ठोकर मार दिए.. और इन्हें वोट चाहिए सनातनी हिन्दुओ का..”

मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता-डीके शिवकुमार

कांग्रेस द्वारा राम मंदिर ‘प्राण प्रतिष्ठा’ के निमंत्रण को अस्वीकार करने पर कर्नाटक के उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार ने कहा, “मैं कोई टिप्पणी नहीं करना चाहता। इसका जवाब पार्टी आलाकमान देंगे।”

Exit mobile version