News Room Post

Fake News Peddling: कांग्रेस नेता सलमान खुर्शीद ने फैलाई फर्जी खबर, पुराने फोटो डालकर CM योगी पर साधा निशाना तो यूजर्स ने लगाई क्लास

congress salman khurshid

नई दिल्ली। कांग्रेस के सीनियर नेता और यूपीए सरकार में विदेश मंत्री रहे सलमान खुर्शीद ने मंगलवार को फर्जी न्यूज अपने ट्विटर हैंडल से फैलाई। ट्वीट में उन्होंने 4 फोटो लगाईं और दावा किया कि यूपी के उन्नाव और फर्रुखाबाद में इस तरह बुलडोजर से मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है। सलमान खुर्शीद ने अपने ट्वीट में लिखा, ‘यूक्रेन नहीं, ये बुलडोजरलैंड के उन्नाव और फर्रुखाबाद की तस्वीरें हैं।’ बुलडोजरलैंड लिखकर सलमान खुर्शीद ने यूपी की योगी आदित्यनाथ सरकार पर निशाना साधा। इसकी वजह ये है कि सीएम योगी के निर्देश पर आए दिन अवैध कब्जे और अपराधियों की संपत्ति पर बुलडोजर चलाए जाते हैं और उन्हें लोग बुलडोजर बाबा भी कहने लगे हैं।

अपने इस फर्जी फोटो वाले ट्वीट पर सलमान खुर्शीद सोशल मीडिया पर यूजर्स के निशाने पर आ गए। तमाम लोगों ने उन्हें पुरानी न्यूज क्लिप का स्क्रीनशॉट भेजकर बताया कि ये फोटो अखिलेश यादव की सरकार के दौरान 2016 की कार्रवाई के हैं। लोगों ने और तरीकों से भी सलमान खुर्शीद पर तंज कसा। खास बात ये कि लोगों की ओर से ये बताए जाने पर कि तस्वीरें पुरानी हैं, आज खबर लिखे जाने तक सलमान खुर्शीद ने अपना ट्वीट डिलीट तक नहीं किया था। इससे पहले भी सलमान खुर्शीद अपने कई बयानों की वजह से विवाद में आते रहे हैं।

सलमान खुर्शीद ने अयोध्या पर अपनी किताब में कुछ बातें लिखकर विवाद खड़ा किया था। ‘सनराइज ओवर अयोध्या’ शीर्षक वाली इस किताब में सलमान खुर्शीद ने हिंदुत्व की तुलना आतंकी संगठन आईएसआईएस और बोको हराम से की थी। जिसके बाद कुछ लोगों ने उत्तराखंड के नैनीताल में उनके घर पर आगजनी भी की थी। सलमान खुर्शीद और उनकी पत्नी लुइस पर सरकारी धन के गबन का भी केस चल रहा है। जबकि, दिल्ली के बटला हाउस एनकाउंटर पर सलमान खुर्शीद ने कहा था कि उस घटना पर सोनिया गांधी रो पड़ी थीं। बहरहाल, फेक न्यूज फैलाने पर सलमान खुर्शीद को लोगों ने किस तरह फटकार लगाई है, ये आप नीचे देख सकते हैं…

Exit mobile version